भिवंडी। एम हुसेन। शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत नवीवस्ती ,नेहरूनगर स्थित अज्ञात हत्यारे द्वारा एक व्यक्ति का गला काटकर हत्या करने की घटना रविवार सुबह घटित हुई है . पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीष रामलू मंतेना ( 35 निवासी . नवीवस्ती ) नामक व्यक्ति जो मध्यरात्री तक पत्नी रमा ( 32) के साथ घर में टी वी देखते हुए बैठा था उसके बाद पत्नी रमा अपनी लडकी नागश्री ( 16) के साथ पोटमाला पर सोने के लिए चली गई तथा सतीष व लडका राजकुमार ( 18) साथ ही खोली में सोए हुए थे .घर का दरवाजा खुला हुआ था .उसी समय सुबह लगभग साढ़े तीन बजे के समय अज्ञात हत्यारे ने खुले दरवाजे से अंदर प्रवेश किया और गहरी नींद में सोने वाले सतीष के कंधे पर व सिर व गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया .इस प्राणघातक हमले में सतीष का भारी मात्रा में शरीर से रक्त निकल गया था जिसे स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में ले गए उपचार के लिए .परंतु उपचार पूर्व ही मृत्यू होने की पुष्टि डॉक्टरों ने घोषित कर दी .उक्त हत्या प्रकरण में शहर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ती के विरुद्ध मामला दर्ज लिया है।
मृत सतीष की पत्नी सोनाले स्थित एक निजी कंपनी में काम करती है जहां किसी से अनैतिक संबंध है क्या ? और उसी के चलते हत्या होने की शंका पुलिस ने व्यक्त किया है इसी दृष्टी से विस्तृत जांच शुरु किए जाने की जानकारी पुनि.अशोक पवार ने दी है।
Post a Comment
Blogger Facebook