Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट- 2 की टीम ने दुर्लभ प्रजाति के मांडूल नामक सांप की तस्करी करने वाले सागर सालिक पाटिल (20) को गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस के अनुसार इस अति दुर्लभ प्रजाति के मांडूल नामक सांप की लम्बाई 39 इंच, वजन 01 किलो है | जिसकी कीमत बाज़ार में 30 लाख रूपए बताई गयी है | सूत्रों के अनुसार इस सांप का प्रयोग असाध्य बीमारी की दवा बनाने तथा काला जादू करने में प्रयोग किया जाता है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट- 2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत को गुप्त जानकारी मिली कि एक व्यक्ति सांप की तस्करी करने हेतु एक दुर्लभ प्रजाति के सांप को लाने वाला है | उक्त जानकारी मिलने के बाद एपीआई सुरेश चोपड़े, पुलिस सिपाही रहीम शेख, किशोर माने, सुधाकर चौधरी, सूर्यकान्त पवार ने शाम के समय जाल बिछा कर मुंबई-नाशिक महामार्ग स्थित मानकोली नाका के पास अंजूर पेट्रोल पंप के समीप एक युवक को बैग में दुर्लभ प्रजाति के मांडूल नामक सांप के साथ गिरफ्तार कर लिया | गिरफ्तार युवक सागर सालिक पाटिल अंजूर गाँव भिवंडी का निवासी है | गिरफ्तार आरोपी की तलाशी के बाद मांडूल जाती का सांप बरामद हुआ है | आरोपी से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ करने पर उसने बताया कि शहापुर तालुका के आसन गाँव निवासी भरत जाधव नामक तस्कर ने उसे सांप बेचने के लिए दिया है | पुलिस ने वन्यजीव तस्कर सागर और भरत के ऊपर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 39 (ड) सहित धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया है | पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है | पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त किए गये सांप को डोम्बीवाली स्थित सर्प मित्र वैभव कुलकर्णी के पास सुरक्षित रखा गया है |

Post a Comment

Blogger