Ads (728x90)


शिवसेना के अनंता पाटिल बने सभापतिमतदान के दौरान हार्टअटैक से सदस्य की मौ

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी कृषि उत्पन्न बाजार समिति पर शिवसेना महाआघाडी ने फहराया परचम।शिवसेना के अनंता पाटिल ने भाजपा के दयानंद पाटिल को पराजित कर सभापति चुने गए।वही मतदान के दौरान हार्ट अटैक से एक सदस्य की मौत हो गई।जिसके कारण जीत की ख़ुशी मातम में तब्दील हो गई ।

ज्ञात हो कि पूर्व माह हुए भिवंडी कृषि उत्पन्न बाजार समिति का चुनाव संपन्न हुआ था।जिसके बाद 14 मार्च को सभापति का चुनाव हुआ।इस दौरान सभापति पद के लिए शिवसेना के वापे गांव निवासी अनंता दंदुराम पाटिल के सामने भाजपा के लाप गांव निवासी दयानंद दंदुराम पाटिल उम्मीदवार थे। आज 11 बजे मतदान हुआ।जिसमें शिवसेना के अनंता पाटिल ने भाजपा के दयानंद पाटिल को एक मत से पराजित कर बने सभापति।

अनंता पाटिल को जहां 9 मत मिले वही भाजपा उम्मीदवार को मात्र 8 ही मत पर संतोष करना पड़ा ।इसी तरह चावे गांव के अनंता भागोजी पाटिल उप सभापति नियुक्त हुए।जिन्होंने यह जीत भरत यशवंत गोयेकर को पराजित कर हासिल की।भिवंडी कृषि उत्पन्न बाजार समिति पर शिवसेना महाआघाडी का परचम फड़काने वाले नवनियुक्त सभापति को जिला संपर्क प्रमुख सुरेश म्हात्रे उर्फ़ बाल्या मामा, विशु म्हात्रे (भाऊ), उपजिला प्रमुख देवानंद थले, तालुका प्रमुख विश्वास थले, शहर प्रमुख सुभाष माने ने बधाई दी है।


मतदान के दौरान सदस्य की मौत

मालूय हो कि भिवंडी कृषि उत्पन्न बाजार समिति शिवसेना माहगठबंधन को 11 सीटों पर जीत मिली थी।जबकि 7 सीट बीजेपी के खाते में गई थी । आज मतदान के दौरान 18 सदस्यों में से मात्र 17 ने ही मतदान किया।क्योंकि एक सदस्य आतमराम गुलवी की इस दौरान तबियत बिगड़ गई।जिन्हें उपचार के लिए कोनगांव के वेद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जहां उपचार के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।बता दे कि आत्माराम गुलवी वर्तमान समय में कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सदस्य थे।इससे पहले वे ही भिवंडी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति थे।बता दें कि आतमराम गुलवी निंबवली गाव के पूर्व सरपंच ,पूर्व.जि पं.सदस्य भी थे।

Post a Comment

Blogger