शिकायतें बेबुनियाद निष्पक्ष हो जाँच -संतोष शेट्टी
भिवंडी (एम हुसेन) मनपा प्रभाग वार्ड क्रमांक 17 में बोगस मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किये जानें की शिवसेना की शिकायतों को सिरे से ख़ारिज करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम् शेट्टी नें जिलाधिकारी महेंद्र कल्याणकार को पत्र लिखकर शिकायतों की सक्षम अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच कराए जानें की मांग की है.
गौरतलब हो कि, भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष एम् शेट्टी तथा उनकी धर्मपत्नी शशीलता शेट्टी संयुक्त रूप से मनपा वार्ड क्रमांक 17 की नगरसेवक / नगरसेविका हैं. जिलाधिकारी महेंद्र कल्याणकर को दिए गए शिकायत पत्र में नगरसेवक व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम् शेट्टी नें बताया है कि, शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये गये आरोप पूर्णतया बेबुनियाद व निराधार हैं. मतदाता सूची में बीएलओ द्वारा समूची जांच के बाद ही नये मतदाताओं के नाम शामिल किये गये हैं. शिवसेना पर परप्रांतीय मतदाताओं को साजिश के तहत मताधिकार से वंचित किये जानें का आरोप लगाते हुए नगरसेवक शेट्टी नें बताया है कि, मतदाता सूची में शामिल सभी परप्रांतीय मतदाता वर्षों से क्षेत्रीय निवासी हैं जिनके पास आवशयक तमाम दस्तावेज हैं. नगरसेवक संतोष एम् शेट्टी नें शिकायतकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, 2 वर्ष पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में कतिपय लाभ हेतु शिवसेना नेताओं की शह पर मनपा वार्ड क्रमांक 17 सीमान्तर्गत भिवंडी पूर्व विधानसभा की मतदाता सूची से 1400 मतदाताओं के नाम अधिकारीयों को दिग्भ्रमित कर अकारण कम कराए गये थे जिसके बिरोध स्वरुप उनके द्वारा भिवंडी कोर्ट में मामला दायर किया गया है. शिकायतकर्ताओं पर पलटवार करते हुए शेट्टी नें गंभीर आरोप लगाया है कि, आगामी मनपा चुनाव में राजनैतिक लाभ हेतु क्षेत्रीय शिवसेना पदाधिकारियों के दबाव में मतदाता सूची में कुछ ऐसे नाम शामिल किये गये हैं जो क्षेत्र में नहीं रहते हैं जिसकी शिकायत चुनाव अधिकारी से की गई है. मनपा वार्ड क्रमांक 17 की नई मतदाता सूची की निष्पक्ष जांच कराए जानें की मांग जिलाधिकारी कल्याणकर से भाजपा जिलाध्यक्ष शेट्टी नें की है.
विदित हो कि, शहर शिवसेना पार्टी का आरोप है कि, क्षेत्रीय नगरसेवक संतोष एम् शेट्टी द्वारा मनपा चुनावी लाभ की दृष्टी से मतदाताओं के बोगस नाम मतदाता सूची में अधिकारीयों को खुश कर बढाये गये हैं. शिवसेना पार्टी नें विगत दिनों उक्त मुद्दे को लेकर मोर्चा निकालकर प्रांत अधिकारी डॉ संतोष थिटे को ज्ञापन सौंप कर बोगस मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से निकाले जानें की मांग की है.
भिवंडी (एम हुसेन) मनपा प्रभाग वार्ड क्रमांक 17 में बोगस मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किये जानें की शिवसेना की शिकायतों को सिरे से ख़ारिज करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम् शेट्टी नें जिलाधिकारी महेंद्र कल्याणकार को पत्र लिखकर शिकायतों की सक्षम अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच कराए जानें की मांग की है.
गौरतलब हो कि, भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष एम् शेट्टी तथा उनकी धर्मपत्नी शशीलता शेट्टी संयुक्त रूप से मनपा वार्ड क्रमांक 17 की नगरसेवक / नगरसेविका हैं. जिलाधिकारी महेंद्र कल्याणकर को दिए गए शिकायत पत्र में नगरसेवक व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम् शेट्टी नें बताया है कि, शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये गये आरोप पूर्णतया बेबुनियाद व निराधार हैं. मतदाता सूची में बीएलओ द्वारा समूची जांच के बाद ही नये मतदाताओं के नाम शामिल किये गये हैं. शिवसेना पर परप्रांतीय मतदाताओं को साजिश के तहत मताधिकार से वंचित किये जानें का आरोप लगाते हुए नगरसेवक शेट्टी नें बताया है कि, मतदाता सूची में शामिल सभी परप्रांतीय मतदाता वर्षों से क्षेत्रीय निवासी हैं जिनके पास आवशयक तमाम दस्तावेज हैं. नगरसेवक संतोष एम् शेट्टी नें शिकायतकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, 2 वर्ष पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में कतिपय लाभ हेतु शिवसेना नेताओं की शह पर मनपा वार्ड क्रमांक 17 सीमान्तर्गत भिवंडी पूर्व विधानसभा की मतदाता सूची से 1400 मतदाताओं के नाम अधिकारीयों को दिग्भ्रमित कर अकारण कम कराए गये थे जिसके बिरोध स्वरुप उनके द्वारा भिवंडी कोर्ट में मामला दायर किया गया है. शिकायतकर्ताओं पर पलटवार करते हुए शेट्टी नें गंभीर आरोप लगाया है कि, आगामी मनपा चुनाव में राजनैतिक लाभ हेतु क्षेत्रीय शिवसेना पदाधिकारियों के दबाव में मतदाता सूची में कुछ ऐसे नाम शामिल किये गये हैं जो क्षेत्र में नहीं रहते हैं जिसकी शिकायत चुनाव अधिकारी से की गई है. मनपा वार्ड क्रमांक 17 की नई मतदाता सूची की निष्पक्ष जांच कराए जानें की मांग जिलाधिकारी कल्याणकर से भाजपा जिलाध्यक्ष शेट्टी नें की है.
विदित हो कि, शहर शिवसेना पार्टी का आरोप है कि, क्षेत्रीय नगरसेवक संतोष एम् शेट्टी द्वारा मनपा चुनावी लाभ की दृष्टी से मतदाताओं के बोगस नाम मतदाता सूची में अधिकारीयों को खुश कर बढाये गये हैं. शिवसेना पार्टी नें विगत दिनों उक्त मुद्दे को लेकर मोर्चा निकालकर प्रांत अधिकारी डॉ संतोष थिटे को ज्ञापन सौंप कर बोगस मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से निकाले जानें की मांग की है.
Post a Comment
Blogger Facebook