भिवंडी। एम हुसेन। समाजसुधारक डॉ.श्री नानासाहेब धर्माधिकारी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठान द्वारा बुधवार को शहर के विविध भाग में प्लास्टिक व कचरामुक्त भिवंडी के लिए महास्वच्छता अभियान का आयोजन किया .इस स्वच्छता अभियान का उद्घाटन सांसद कपिल पाटिल ने किया .इस महास्वच्छता अभियान में सैकड़ों श्री सदस्य,दास,दासी आदि सहित विधायक ,नगरसेवक ,सरकारी कर्मचारी इस प्रकार कुल लगभग पाच हजार नागरिकों ने भाग लिया .मुबई आग्रारोड पर स्व.आनंद दिघे चौक स्थित उक्त स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया .उक्त अवसर पर सांसद कपिल पाटिल ,विधायक रुपेश म्हात्रे ,शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने आदि मान्यवरों ने भाग लिया .इस अवसर पर मानव के शरीर निरोगी रखने के लिए स्वच्छता का बहुत महत्त्व है .कचरा एवं विभिन्न प्रकार के होने वाले प्रदूषण को समाप्त करना नागरिकों के हाथ में है और प्लास्टिक जो निसर्ग के लिए घातक वस्तू है इसलिए प्रत्येक नागरिकों को स्वच्छता व प्लास्टिक विरोधी अभियान का आयोजन करने के लिए समय की आवश्यकता है। इसी के साथ स्वच्छता हेतु नागरिकों को आगे बढकर प्रशासन की सहायता करना चाहिए इस प्रकार का आवाहन सांसद कपिल पाटिल ने की है .शहर के तहसील कार्यालय ,पुलिस उपायुकत कार्यालय,अंजूरफाटा,मुंबई-आग्रा रोड,धामणकर नाका, कुंभारआली ,ब्राम्हणआली ,शिवाजी चौक ,शिवाजी नगर भाजी मार्केट ,वंजारपटी नाका ,कामतघर,बाजारपेठ ,गोकुलनगर ,राजीव गांधी उड्डाणपुल ,विविध शासकीय कार्यालय ,पुलिस स्टेशन आदि परिसर में सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया गया । उक्त स्वच्छता अभियान में रास्तों पर पडे प्लास्टिक,कचरा , पत्थर ,ईंट डेब्रीज आदि उठाकर लगभग 72 टन कचरा जमा कर डंपिग ग्राउंड पर डंप किया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook