Ads (728x90)

मुरादाबाद (मोहम्मद आलम ) मुरादाबाद थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र में बीती17 मार्च को हुई बीएससी के छात्र की
हत्या का मुरादाबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है असल में 17 मार्च की रात को मृतक छात्र को उसके दोस्तों ने फोन करके घर से बुला लिया था और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी वहीँ परिजन मृतक छात्र के दोस्तों पर पैसे के लेनदेन के कारण हत्या करने का आरोप लगाया था मुरादाबाद पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के 5 दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मृतक की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग होने की बात कही है --बीती 17 मार्च की रात को मुरादाबाद के कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर दोस्त निवासी मोहम्मद हनीफ का बेटा नावेद घर पर खाना खा रहा था तभी नावेद को मोबाईल पर उसके दोस्त का फोन आया जिस पर नवेद घर से बाहर चला गया थोड़ी देर बाद ही परिजनों ने फायरिंग की आवाज सुनी पड़ोसी ने नवेद के खून में लथपथ पड़े होने की सूचना नवेद के परिजनों को दी जिस पर परिजन बाहर निकल कर देखा तो दरवाजे से चंद कदम दूर गली में नावेद लहूलुहान पड़ा था। उसकी कनपटी पर गोली मारी गई थी फायरिंग की आवाज सुनकर भीड़ भी मौके पर पहुंच गई। परिजन घायल नावेद को लेकर चिकित्सालय पहूँचे उपचार के दौरान नावेद की मौत हो गई मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई और इस हत्या कांड का आज मुरादाबाद पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक नवेद के 5 दोस्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर जेल भेज दिया है परिजनों का कहना है की पैसे के चक्कर में ही नवेद के दोस्त आसिफ ने नवेद की हत्या की है मुरादाबाद पुलिस ने आसिफ और उसके 4 साथियों को गिरफ्तार कर इस हत्या कांड की गुत्थी को सुलझा दिया है और हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग होने की बात भी कहती हुई नजर आ रही है

Post a Comment

Blogger