भिवंडी ( एम एच पंडित ) भिवंडी के स्व. आनंद दिघे चौक स्थित मनपा मुख्यालय के पास कोणार्क आर्केड बिल्डिंग में पहले महले पर सभी संसाधनों से युक्त वातानुकूलित कार्यालय का भव्य उद्घाटन क्षेत्रीय मैनेजर दिनेश भगत के शुभहस्तों द्वारा किया गया । बतादें कि भिवंडी शाखा कार्यालय पहले धामनकर नाका स्थित अरिहंत दर्शन बिल्डिंग में लगभग पूर्व १५ वर्षों से संचालित था लेकिन व्यवसाय वृद्धि के कारण ग्राहकों एवं एल आई सी एजेंटों को यहाँ कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था , विशेष रूप से गाडी पार्किंग की बडी समस्या हो गयी थी । आज सुबह बडे हर्षोल्लाष के साथ शाखा प्रबंधक विजयकुमार कोरडे एवं उपशाखा प्रबंधक सुजीतकुमार देशपांडे के मार्गदर्शन में शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा विकास अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ बढचढ कर भाग लिया । भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर दिनेश भगत व मुख्य डिवीजन मैनेजर द्वारा कार्यालय का उद्घाटन करते हुये अपने वक्तव्य में कहा कि भिवंडी शाखा पालिसी के आधार पर ठाणे डिवीजन में पहले स्थान पर है लेकिन मेरी शुभकामनाएं हैं कि भिवंडी झोन में पहले स्थान पर रहे ,भिवंडी शाखा अपना वर्ष का टार्गेट पूरा कर लिया है क्षेत्र में नंबर एक आने के लिये विकास अधिकारियों के मार्गदर्शन में अभिकर्ताओं को जोरशोर से काम करने की आवश्यकता है । इसी तरह उन्होंने कहा कि शहापुर में भारतीय जीवन बीमा निगम का सेटेलाइट कार्यालय का जल्द शुभारंभ होने वाला है । विकास अधिकारी संजय इताडकर की यूनिट भिवंडी शाखा में लगभग हर वर्ष पहले नंबर पर रहती हैं और वर्तमान समय में भी पहले स्थान पर हैं । इताडकर के साथ उनकी टीम के अभिकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया ।
Post a Comment
Blogger Facebook