Ads (728x90)

प्रतापगढ़ : (प्रमोद श्रीवास्तव)जिलाधिकारी डा0 आदर्श सिंह ने वसूली की धीमी प्रगति पर राजस्व अधिकारियों का क्लास लेते हुये उन्हें कड़ी फटकार लगायी है। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। पिछली मिटिंग हवाला देते हुये जिलाधिकारी ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि स्पष्ट दिशा निर्देश के बावजूद राजस्व अधिकारियों ने वसूली में वांछित रूचि नही ली है। उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष के शेष अवधि में कर एवं करेत्तर राजस्व की वसूली के निर्धारित लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूरा कर लिया जाये अन्यथा की स्थिति में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आज की समीक्षा में सभी तहसीलों की कर एवं करेत्तर राजस्व की वसूली मानक के अनुरूप नही थी हालाकि कुछ तहसीलों में इस सम्बन्ध में रूचि ली गयी है किन्तु वह भी मानक पर खरा नही है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि समस्त उपजिलाधिकारी 10 बड़े बकायेदारों की वसूली स्वयं कराये।
राजस्व अधिकारियों द्वारा वसूली हेतु आर0सी0 जारी करने पर जिलाधिकारी ने ऐतराज जताते हुये कहा कि आर0सी0 काट देना ही पर्याप्त नही है अपितु अमीनवार वसूली के प्रगति की समीक्षा आवश्यक है। उन्होने जारी की गयी आर0सी0 का पूरा विवरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आर0सी0 के बारे में जब भी बात की जाती है तो आधी अधूरी जानकारी दी जाती है यह चिन्ताजनक है। उन्होने राजस्व अधिकारियों को पूरी सूचना के साथ और आर0सी0 के पूरे विवरण के साथ भविष्य की बैठकों में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा कि आर0सी0 रिपोर्ट की समस्त जानकारी पत्र में अंकित कर जिलाधिकारी शिविर कार्यालय को भी उपलब्ध कराये। आज की बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सोमदत्त मौर्य, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, आई0जी0 स्टाम्प, आबकारी, सम्भागीय परिवहन, मनोरंजन, खनिज, विद्युत, नगर निकाय, नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।

Sent from Samsung Mobile

Post a Comment

Blogger