रिक्शा चालकों में भारी आक्रोश, हड़ताल पर जाने की चेतावनी |
याताआ पुलिस अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग |
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी यातायात पुलिस द्वारा काम में अड़चन डालने के मामले को लेकर रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों सहित 60 ऑटोरिक्शा चालकों के विरुद्ध पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराए जाने से भिवंडी के रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी व रिक्शा चालकों में भारी आक्रोश व्याप्त है | भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल को दिए गये ज्ञापन में भिवंडी तालुका रिक्शा चालक-मालक महासंघ के पदाधिकारियों ने भिवंडी यातायात पुलिस की कार्रवाई को पूरी तरह खोटी, फर्जी व बदले की भावना से की गई कार्रवाई का गंभीर आरोप लगाया है | रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने भिवंडी यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक घाटगे के विरुद्ध जांच की मांग की है | साथ ही चेतावनी दी है कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई नही की गई तो सभी रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी मिलकर तीव्र आन्दोलन करेंगे |
ठाणे यातायात विभाग पुलिस उपायुक्त व भिवंडी पुलिस उपायुक्त को दिए गए ज्ञापन में भिवंडी तालुका रिक्शा चालाक-मालक महासंघ के अध्यक्ष खालिद इरफ़ान खान सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि भिवंडी की एक पखवाड़ा पहले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भिवंडी के ऑटोरिक्शा वालों ने एक दिवसीय हड़ताल कर सभी ऑटो रिक्शा बंद रखा था | ऑटोरिक्शा वालों की हड़ताल से भिवंडी के यातायात पुलिस विभाग के अधिकारी रिक्शा वालों पर खुन्नस खाए बैठे थे | जिसके कारण दो दिन पूर्व भिवंडी यातायात पुलिस ने धामनकर नाका पर यात्रियों की प्रतीक्षा में खड़े लाइन में लगे ऑटोरिक्शा पर जानबूझ कर जैमर लगा दिया जबकि वर्षों से ऑटोरिक्शा वाले उसी जगह लाइन में लग कर यात्रियों को ले जाते हैं | ऑटोरिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बात को लेकर जब रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी भिवंडी शहर यातायात विभाग के इनचार्ज घाटगे से बात करने उनके कार्यालय आए और अंदर बैठ कर बात करने का निवेदन किया | यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि रिक्शा वालों से नाराज़ पुलिस अधिकारी घाटगे ने उन्हें सड़क का आदमी बताते हुए कार्यालय के बाहर सड़क पर बात करने की मांग की और जोर जोर से चिल्लाने लगे और रिक्शा वालों को तथा पदाधिकारियों को अपशब्द भी कहे | इस घटना को देखने के लिए सड़क पर कुछ रिक्शा वाले तथा आम जनता की भीड़ जमा हो गई | यातायात पुलिस अधिकारी की बात को सुनकर यूनियन के पदाधिकारी ठाणे पुलिस आयुक्तालय जाकर संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष डूंबरे से भेंटवार्ता की और अपनी आपबीती समस्याओं से अवगत कराया | उसके बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त के कहने पर शिष्ट मंडल अपनी फ़रियाद लेकर ठाणे यातायात डीसीपी से भेंट कर अपनी समस्या बताई | भिवंडी रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों का आरोप है कि रिक्शा हड़ताल से खुन्नस खाई भिवंडी यातायात पुलिस के अधिकारी उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात सुनकर आग बबूला हो गए और अपने बचाव के लिए बदले की भावना से भिवंडी तालुका रिक्शा चालक-मालक महासंघ यूनियन के पदाधिकारियों सहित 60 रिक्शावालों के विरुद्ध फर्जी मामला दर्ज करा दिया | निवेदन में रिक्शा यूनियन पदाधिकारियों ने इस मामले की जांच कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है | साथ ही चेतावनी दी है कि बदले की भावना से कार्रवाई करने वाले अधिकारी के विरुद्ध यदि कार्रवाई नही की गई तो भिवंडी के सभी ऑटोरिक्शा यूनियन के लोग एकजुट होकर तीव्र आन्दोलन करेंगे |
Post a Comment
Blogger Facebook