Ads (728x90)

प्रतापगढ-:(:प्रमोद श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश मे इन दिनों हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षा चल रही है वैसे तो परीक्षा शुरू होने से पहलेही नकलमाफियाओ और शिक्षा विभाग के अधिकारी नरेन्द्र मोदी के गोन्डा रैली में सम्बोधन में नकल को रोकने के ऐलान से डरे सहमे थे कुछ परीक्षार्थी परीक्षा भी छोड़ दिए किन्तु इस जनपद मे इसका जरा सा भी असर नहीं दिखाई दे रहा है। इस जिले मे ऐसे कालेजोंको सेन्टर बनाया गया है जहाँ शिक्षा बिभाग के कोई मानक मे खरा नही है वही परीक्षा केन्द्रो पर सी सी टीवी कैमरा लगाने के आदेश के बाद भी कहीं भी ऐसी ब्यवस्था नहीं किया उल्टे ऐसे कालेजों को केंद्र बना दिया गया जहाँ किसी भी तरह कोई भी बाहन न पहुंचने पाये डी आई ओ एस डा बृजेश मिश्र को नकल की पूरी जानकारी पहले से है सब कुछ जानकारी के बाद भी नकल करने के लिए बकायदे ठेकेदार नियुक्त किए गए हैं जो प्रति बच्चे से कापी लिखाने के लिए 15000 और नकल सामग्री पहुंचाने के लिए 10000और आप अपने से नकल करने के लिए 5000वसूला जा रहा है जो पैसा नहीं दे पाता उसको अलग कमरे मे बैठा दिया जाता है। सबसे सोचनीय मामला यह है कि जो पढने बाला छात्र हैं उसको बहुत परेशानी हो रही है पढने बाले छात्र अब इसमे कम नम्बर पायेगे नकल करने बाले अच्छे नम्बर पायेगे इससे बड़ी ही हताशा हो रही है एक गरीब परीक्षार्थी रो रो कर कहने लगा कि कैसी सरकार है जहां गरीब लोगों को कोई पूछने बाला नहीं है इस तरह के बच्चों के हताशा से परेशानी उत्पन्न हो रही है इससे पढने बाले बच्चों तथा गरीब लोगों के प्रतिभा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।डीआई ओएस प्रतापगढ डा बृजेश मिश्र प्रधानाचार्यो की परीक्षा बैठक मे जो ताम क्षाम का राग अलापा था उस पर खरे नही दिखाई खुद नही है तो अधीनस्थ काम करने वाले कहाँ तक खरे हो सकते है ।डीआई ओ एस डा बृजेश के सारे दाबे फिस्स दिखाई दे रहे है।
मीडिया के लोगो को परीक्षा केन्द्र के अन्दर कमियो का खुलासा न हो सके इसी लिऐ पत्रकारो व छाया कारो को अन्दर नही जाने दिया जाता है।

Post a Comment

Blogger