Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। चर्मकार समाज के आराध्य दैवत संत शिरोमणी रोहिदास महाराज की ६४० वीं जयंती उत्सव भिवंडी शहर में बडे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई . राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ भिवंडी द्वारा आयोजित की गई इस कार्यक्रम में रा . च . महासंघ प्रदेशाध्यक्ष भानुदास विसावे , उपाध्यक्ष उमाकांत डोईफोडे , आमदार रुपेश म्हात्रे , भाजपा गटनेता निलेश चौधरी , नगरसेवक विकास निकम , हनुमान चौधरी , पूर्व नगरसेवक मधुकर जगताप ,सामाजिक विभागाचे व्यवस्थापक संजय ठाकरे , समाजसेवक नितीन बजाज ,महेश पाटिल , रमेश गायकवाड ,जिलाध्यक्ष सुरेश पवार ,महिला जिलाध्यक्ष रुक्मिणी वाघमारे , सचिव रत्नप्रभा कांबले आदि भारी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे जिसमें महिलाओं व पुरूषों का समावेश था । उक्त अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए भानुदास विसावे ने कहा कि समाज को संघटित होकर सामाजिक रूप से जो मार्गक्रम किया जाएगा तो निश्चित रूप से अपने सर्व समाज का विकास होगा इसीलिए स्थापित राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के माध्यम से केवल समाज को संगठित कर रूकना नहीं है बल्कि समाज के शैक्षणिक , आर्थिक , सामाजिक विकास के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रतिपादन करते हुए कहा कि संत रोहिदास महाराज की शिक्षाओं पर अमल करना आज अतिआवश्यक है इसके लिए कार्यकर्ताओं , युवकों को आगे आने के लिए आवाहन किया .

कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणी रोहिदास महाराज की प्रतिमा का पूजन उपस्थित मान्यवरों के शुभहस्तो किया गया . तथा आयोजक शहराध्यक्ष मछिंद्र पठाडे , जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजाभाऊ नरसाळे , महिला अध्यक्षा आशाताई वाघमारे , युवा अध्यक्ष रोहिदास वाघमारे , लहू कापसे , बाळू साबळे , अंकुश सोनावणे व पदाधिकारियों ने मान्यवरों का स्वागत किया . कार्यक्रम प्रस्ताविक करते हुए जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजाभाऊ नरसाळे ने शहर में पूर्व वर्ष भर में किए गए कामों का जायजा लिया तथा शहराध्यक्ष मछिंद्र पठाडे ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया . .

Post a Comment

Blogger