Ads (728x90)

नई दिल्ली। आज के वक़्त में जहाँ इंसानियत को शर्मसार करने वाले वाक़ये नज़र आते है, कोई जायदात की वजह से अपने ही घर के लोगो का दुश्मन हो रहा है, क़त्ल हो रहे है, भाई भाई का क़त्ल कर रहा है, ऐसे वक़्त में नॉर्थन रेलवे का अफ़सर मुल्क में इंसानियत का पैगाम दे रहा है , ये अफ़सर अनाथ बच्चो का सैंटा क्लास है, उनकी तालीम तरबियत के साथ साथ उनके दरम्यान अपनी ख़ुशी बांटा है, हफ्ते के सभी दिन काम करके छुट्टी के दिन वोह रोज़ अपने बच्चो को अपने हाथ से खाना पका कर खिलाता है, ये अफ़सर है नॉर्थन रेलवे के सी ई ओ आई ए एस ए के लाल, लाल साहब ने अपने दोस्तों से भी इस काम में मदद ली है जो सभी कहीँ कहीँ अफ़सर है, लाल साहब का अपना एन जी ओ ‘‘Self Help Enmasse’’ जिसके तहत ये अनाथ बच्चों के रहने व शिक्षा का व्यवस्था करते है। आई ए एस ए के लाल ने मालूमात देते हुए कहा कि मेरी कोशिश है हर अनाथ बच्चे को बेहतर तालीम हासिल हो उन बच्चो को अच्छे रोज़गार के ज़रिये हासिल हो, सही वक़्त पर इन बच्चो को अच्छी तरबियत हासिल मिल गयी तो ये मुल्क का नाम रोशन कर सकेंगे, अगर गलत तरबियत मिल गयी तो ये किसी गलत रास्ते पर जा सकते है, मेरी कोशिश है कि में इन बच्चो को अच्छा इंसान बना सकूँ,

Post a Comment

Blogger