Ads (728x90)

अल-फ़रान एकेडमी ने वार्षिकोत्सव मनाया
आगरा। अल-फ़रान एकेडमी ने वार्षिकोत्सव मनाया। इस मौके पर अल-फ़रान एकेडमी के बानी ने मुफ़्ती अब्दुल सत्तार साहब ने कामयाब हुए सभी बच्चों को मुबारकबादी दी और उनके बेहतर भविष्य के लिए दुआ दी।
अल-फ़रान वैलफेयर सोसाइटी के अन्तर्गत चल रहे अल-फ़रान एकेडमी जिसके संस्थापक मुफ्ती अब्दुल सत्तार साहब (इमाम मरकज़ टाल हबीब उल्लाह हींग की मण्डी) है। स्कूल की स्थापना वर्ष 2016 में की गयी है। स्कूल में दीनी व दुनियावी दोनों ही तरह की षिक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्था है, जो प्रषिक्षित तथा उच्च डिग्री धारण करने वाले टीचर्स के द्वारा दी जाती है।
20 मार्च को स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसकी षुरूआत अल-फरान अकेडमी के प्रधानाचार्य डाॅक्टर नसतइन अहमद और मैनेजर मुहम्मद इमतियाज़ अहमद कासमी ने स्कूल के तराने से की। उसके बाद सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विद्यार्थियांे को पुरस्कार दिया गया। (मुहम्मद माविया पुत्र इमतियाज़ अहमद कासमी के वर्ष 2017 में टाॅपर रहे।) इसके अलावा सबसे अधिक हाज़िरी अच्छी व सुन्दर लिखाई वाले विद्यार्थियांे को भी ईनाम तथा र्सटिफिकेट दिये गये। विद्यार्थियांे की हौसला अफज़ायी के लिये अल-फरान वैलफेयर सोसाइटी के सभी मैम्बर प्रोग्राम में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger