आगरा ( अजहर उमरी ) चांदी कारोबारी की हत्या के बाद चोकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने हत्या के ख़ुलासे के लिए टीमें गठित की हैं। चांदी कारोबारी की हत्या के बाद से कारोबारियों में आक्रोश है।
बल्केश्वर स्थित सीताराम कालोनी फेस द्वितीय निवासी रामकुमार अग्रवाल पुत्र बाबूलाल अग्रवाल का चैबेजी का फाटक में ली पायल के नाम से कारोबार है। रविवार शाम 7ः30 बजे दुकान बंद करके कर्मचारी युगल शर्मा निवासी कमला नगर के साथ एक्टिवा से घर के लिए चले थे। लंगड़े की चैकी से आगे निकलकर जैसे ही चांदनी चैके की ओर आए अपाचे पर तीन बदमाशों ने गोली मारी, वह बच गए, इस पर युगल ने स्पीड बढ़ा दी। इस पर बदमाशों ने उनके बगल में बाइक लगाकर रामकुमार को गोली मार दी। कुछ दूर चलने के बाद वह स्कूटर से गिर गए। कर्मचारी उन्हें चन्द क़दम की दूरी पर स्थित हास्पिटल ले गया, लेकिन भर्ती नहीं किया। इसके बाद एंबुलेंस से सिकंदरा स्थित निजी अस्पताल, बाद मेें संजय प्लेस स्थित जी जी नर्सिंग होम लेकर गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
एसएसपी डाक्टर प्रीतिंदर सिंह ने मामले मेें लापरवाही पर कमला नगर चैकी इंचार्ज अश्वनी कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना के खुलासे के लिए कोतवाली सी ओ, न्यू आगरा पुलिस सहित क्राइम ब्रांच को हमलावरों की धरपकड़ लिए लगाया है। चांदी कारोबारी की हत्या की घटना से कारोबारियों में आक्रोश है। घटना के खुलासे तक सराफा बाजार बंद करने का ऐलान किया है।
वहीं कमला नगर के अस्पताल में घायल कारोबारी को नहीं भर्ती करने पर लोगों ने हंगामा किया। लोगों का कहना था कि अस्पताल संचालक ने गोली का केस बताकर रामकुमार को भर्ती करने से इंकार कर दिया। फर्स्ट एड तक नहीं दिया गया। इस कारण घायल का ज्यादा खून बह गया। बाद में परिवार के लोग उन्हें सिकंदरा स्थित हास्पिटल पर लेकर गए। मगर, यहां भी डाक्टरों ने लापरवाही की। उन्हें भर्ती करने से इंकार कर दिया। इस पर जीजी अस्पताल में लेकर जहां उनकी मौत हो गई। लोगों ने कमला नगर में हास्पिटल के बाहर हंगामा भी किया।
बल्केश्वर स्थित सीताराम कालोनी फेस द्वितीय निवासी रामकुमार अग्रवाल पुत्र बाबूलाल अग्रवाल का चैबेजी का फाटक में ली पायल के नाम से कारोबार है। रविवार शाम 7ः30 बजे दुकान बंद करके कर्मचारी युगल शर्मा निवासी कमला नगर के साथ एक्टिवा से घर के लिए चले थे। लंगड़े की चैकी से आगे निकलकर जैसे ही चांदनी चैके की ओर आए अपाचे पर तीन बदमाशों ने गोली मारी, वह बच गए, इस पर युगल ने स्पीड बढ़ा दी। इस पर बदमाशों ने उनके बगल में बाइक लगाकर रामकुमार को गोली मार दी। कुछ दूर चलने के बाद वह स्कूटर से गिर गए। कर्मचारी उन्हें चन्द क़दम की दूरी पर स्थित हास्पिटल ले गया, लेकिन भर्ती नहीं किया। इसके बाद एंबुलेंस से सिकंदरा स्थित निजी अस्पताल, बाद मेें संजय प्लेस स्थित जी जी नर्सिंग होम लेकर गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
एसएसपी डाक्टर प्रीतिंदर सिंह ने मामले मेें लापरवाही पर कमला नगर चैकी इंचार्ज अश्वनी कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना के खुलासे के लिए कोतवाली सी ओ, न्यू आगरा पुलिस सहित क्राइम ब्रांच को हमलावरों की धरपकड़ लिए लगाया है। चांदी कारोबारी की हत्या की घटना से कारोबारियों में आक्रोश है। घटना के खुलासे तक सराफा बाजार बंद करने का ऐलान किया है।
वहीं कमला नगर के अस्पताल में घायल कारोबारी को नहीं भर्ती करने पर लोगों ने हंगामा किया। लोगों का कहना था कि अस्पताल संचालक ने गोली का केस बताकर रामकुमार को भर्ती करने से इंकार कर दिया। फर्स्ट एड तक नहीं दिया गया। इस कारण घायल का ज्यादा खून बह गया। बाद में परिवार के लोग उन्हें सिकंदरा स्थित हास्पिटल पर लेकर गए। मगर, यहां भी डाक्टरों ने लापरवाही की। उन्हें भर्ती करने से इंकार कर दिया। इस पर जीजी अस्पताल में लेकर जहां उनकी मौत हो गई। लोगों ने कमला नगर में हास्पिटल के बाहर हंगामा भी किया।
Post a Comment
Blogger Facebook