# अब पुलिस से नहीं बचेंगे नाना ,काका , दादा और भाई ...अमित तिवारी (मुम्बई) कल्याण -डोंबिवली शहर में दिनो-दिन यातायातकी समस्या बढ़नेलगी है। दूसरी ओर स्थानीय रिक्शावालो की दादागिरी से एसटी चालक , कड़ोमपा परिवहन सेवा चालको को मारपीट की वारदात अंजाम देनेसेयहा का माहोलगरमा रहा है। रिक्शावालो की दादागिरी ,यातायात की स्थिति पर बैन लगाने के लिए ठाणेआरटीओ की विशेष टीम व कल्याण आरटीओ ,कल्याण यातायात पुलिस के विशेष मुहीम अंतर्गत सैकड़ो रिक्शावालो पर पुलिस नेअपना शिखंजा कसकर कड़ी कर्रवाई की । ज्ञात हो की कल्याण एसटी आगार के कार्यरत एसटी चालक सुरेश भोसले को हाल ही में सलीम नामक रिक्शावाले ने मारपीट की थी । जिसके कारण यहा का वातावरण कही घंटो तक गरमा गया था । इसके पहले भिवंडी शहर में इसी प्रकार एसटी चालक को रिक्शावालोने बुरी तरहा मारपीट करने से उसकी मौत हो गई थी। दो साल पूर्व कल्याण हाजिमलंग रोड स्थित ऐसे ही एक कड़ोमपा परिवहन सेवा के चालक को रिक्शावालो ने मारपीट करने से उसकी सिर पर गहरी चोट लगी थी । उसकी मानसिक स्थिति बिघड जानेसे वह पगलासा गया है। पहले उसका इलाज कलवा के शिवाजी अस्पताल में जारी था । अब कल्याण के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। उनके परिवार की भी हालत खस्ता है । बता देकी गत 28 फ़रवरी से ठाणे की विशेष आरटीओ अधिकारियोंकी टीम ,कल्याण आरटीओ ,कल्याण यातायात पुलिस टीम ने रिक्शावाले , बाईकसवारोपर कड़ी कारवाई कर आर्थिक दंड वसूल किया । यातायात पुलिस के मुताबिक़ परिवहनमंत्री दिवाकर रावते के आदेश से कल्याण यातायात पुलिस उपायुक्त श्री. आव्हाड के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस निरीक्षक जनार्दन बाबर व पुलिस कर्मचारियों ने एक विशेष मुहीम के अंतर्गत जादातर रिक्शावालो पर कार्रवाई कर बिना लाइसेंस और बिना पेपर के रिक्शा जब्त कर धड़ल्ले से कल्याण एसटी आगार में जमा कर रखी है । पुलिस के विशेष मुहीम कार्रवाई में पुलिस ने एक ही नेम प्लेट रिक्शा एम.एच.05 /बीजी/6660 भी जब्त की है । कल्याण यातायात पुलिस निरीक्षक श्री.बाबर ने बताया की आजतक विशेष मुहीम में300 के आसपास रिक्शावालो पर कार्रवाई कर उनकी रिक्शा जब्त की है । उसी प्रकार बिना यूनिफ़ार्म ,बिना लाइसेंस व बिना कागजात रिक्शावालो से दंड वसूली की गई है । इसी प्रकार बाईक सवारोपर भी कड़ी कार्रवाई की गई है । इसके अलावा बिना हेलमेट , फोर व्हीलर की काली कांचपर भी दंडकी वसूली की है । अब आरटीओ व यातायत पुलिस की नजर गाड़ियों के नेमप्लेट पर लगी हुई है । नाना ,काका ,दादा ,भाई यह गाडीयो के नेमप्लेट पर लिखना आरटीओ के नियम के खिलाफ है। नियम का उल्लंघन भी हो रहा है। ऐसे निजी गाडीयों पर भी पुलिस की नजर लगी हुई है।
# रिक्शावालो की दादागिरी भी नहींचलेगी..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook