Ads (728x90)

कानपुर नगर (  अशोक गोयल ) युग दधीचि देहदान संस्थान के तत्वाधान में बेटी बचाओ मुहिम में नवरात्रि पर एक आयोजन में सभी धर्मों की बेटियों का सर्व धर्म प्रतिनिधियों ने पूजन करते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया भारत माता स्थल बड़ा चौराहा पर आयोजित इस कार्यक्रम में धर्मपत्नी नहीं बेटी है बेटी तो बस बेटी है के उदघोष के साथ आरती की गई भारत ममता सहित शक्ति के स्वरुप में सुसज्जित बेटियों का वंदना महन्त परमठ मंदिर रमेश पुरी शहर काजी आलम रजा नूरी गुरु सिंह सभा अध्यक्ष हरविंदर सिंह लॉर्ड छोटे भाई नरोना द्वारा सामूहिक रुप से किया गया।पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ आरती लाल चंदानी ने बच्चियों का अभिषेक करते हुए इस समर सत्ता की अनोखी मिसाल बताया अभियान प्रमुख मनोज सिंह ने कहा कि कानपुर की गंगा जमुनी संस्कृति के पैगाम के रूप में आज यहां राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जा रहा है।जाति धर्म से मत जानू हर बेटी को दुर्गा मानो के साथ ही बेटियां जाति धर्म की दी तोड़ दी दीवार हम सब को भारत से प्यार मुख्य रुप से मनोज सिंह मदनलाल भाटिया आरती लाल चंदानी चंद्र मोहन तिवारी सरिता गुप्ता अजय सैनी घनश्याम शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger