Ads (728x90)

कानपुर नगर( अशोक गोयल ब्यूरो रिपोर्टर) उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कानपुर में तेज रफ्तार के साथ काल बनकर सड़क पर दौड़ रहे एक ट्रक ने सचेंडी क्षेत्र में एक स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक बच्ची की मौके पर मौत हो गयी, जबकि उसके पिता और दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस घायलों को लेकर हैलट पहुंची, जहां पिता व एक बहन ने भी दम तोड़ दिया। स्कूटी सवार शिवली कानपुर देहात से अपने एक रिश्तेदार के घर आये थे और वहां से लौट रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
*ट्रक बना काल*

कानपुर देहात के शिवली कस्बे के सिधौरा गांव निवासी परशुराम (45) खेती-किसानी करता था। सोमवार को वह स्कूटी से अपनी बेटियों रेनू (10), काजल और हर्षिता के साथ सचेंडी कस्बे के कटरा भैसोर गांव एक रिश्तेदार के घर आया था। मंगलवार दोपहर को परशुराम तीनों बेटियों को लेकर गांव लौट रहा था। वह जब हाईवे स्थित एक बिस्कुट फैक्ट्री के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से परशुराम और उसकी बेटियां स्कूटी के साथ सड़क पर रगड़ती चली गयीं और गंभीर रूप से घायल हो गये।

इस बीच ट्रक चालक ने भागने के प्रयास में गाड़ी आगे बढ़ायी तो सड़क पर पड़ी रेनू के ऊपर से ट्रक के पहिये गुजर गये और उसकी मौके पर मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल परशुराम और उसकी दोनों बेटियों काजल व हर्षिता को लेकर हैलट पहुंची। वहां उपचार के दौरान परशुराम ने भी दम तोड़ दिया।

जबकि देर रात डॉक्टर के कहने के बाद भी ब्लड बैंक से ब्लड न दिये जाने से गंभीर रूप से घायल काजल (12) की भी मौत हो गयी। डाक्टरों ने हर्षिता की हालत भी नाजुक बतायी है। सचेंडी एसओ शशिभूषण मिश्रा का कहना है कि ट्रक नम्बर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा

Post a Comment

Blogger