Ads (728x90)

वसई (आर आर सिंह ) वसई रेलवे स्टेसन के प्लेट फॉर्म नम्बर 2 और 3 पर एक नाबालिक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 7 साल की लावारिश व् संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया । 25 तारिख शनिवार को लगभग 8 बजे डयुटी पर तैनात म. कान्स. सुमित्रा ओला, म. कान्स. किरण चोरसिया व QRT स्टाफ को वसई रोड प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 पर एक बच्ची मिली ।उस बच्ची को रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय, वसई रोड लेकर आई । जहां उप निरी. रामप्रकाश सिंह द्वारा पुछताछ करने पर उसने अपना नाम इकरा और पिता का नाम – पप्पु बताया और उसने बताया कि नालासोपारा पूर्व में रहते है । उप निरीक्षक रामप्रकाश सिंह. द्वारा तुरंत स्टेशन मास्टर - वसई रोड को इसकी सुचना दिया ।वसई के स्टेसन मास्टर ने नालासोपारा स्टेसन मास्टर के द्वारा प्लेट फॉर्म पर एलाउंस करवाया । और इसकी सूचना तुलिंज पूलिस स्टेशन को भी दिया । किसी भी प्रकार की कोई सुचना न मिलने पर कान्सटेबल सत्यपाल सोलंकी एवं म. कान्सटेबल सुमित्रा ओला ने बच्ची को लेकर उसके बताये अनुसार नालासोपारा (पूर्व.) उसके घर गजानन बिल्डिंग, प्रगति नगर, नालासोपारा पूर्व लेकर गये । वहा पर उपस्थित महिला को बच्ची ने अपनी सोतेली माँ के रूप में पहचान लिया । परंतु महिला द्वारा बच्ची को पहचानने से मना कर दिया । इसके बाद आरपीएफ स्टाफ द्वारा आसपास के रहिवासियों से बच्ची के पिता के संबंध में पुछताछ करने पर कोई जानकारी न मिलने पर आरपीएफ जवान द्वारा बच्ची को लेकर तुलिंज पुलिस स्टेशन पहुँचे । कुछ ही समय पश्चात बच्ची के पिता, पप्पु लतीफ अंसारी, उम्र 41 वर्ष 3 व्यक्तियों के साथ तुलिंज पुलिस स्टेशन आये । बच्ची ने अपने पिता एवं पिता ने अपनी बच्ची को पहचान लिया । तुलिंज पुलिस स्टेशन में उपस्थित सभी के सामने बच्ची को सही सलामत उसके पिता को सुपुर्द कर दिया । फ़िलहाल आरपीएफ के इस नाबालिक बच्ची के पिता के सपुर्द करने पर स्थानीय नागरिकों ने आरपीएफ के जवान की प्रसंसा कर रहे है ।

Post a Comment

Blogger