Ads (728x90)

प्रतापगढ़ : (प्रमोदश्रीवास्तव)उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान शुरू हो चुका है, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मतदाताओं ने पूरे जोश के साथ मतदान का संकल्प लिया है | युवाओं का सन्देश है कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है | भैया भाभी पापा मम्मी बहना आज का दिन है विशेष है और मतदान स्थल पर जाकर मतदान करना हम सबका अधिकार भी है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हमारा कर्त्तव्य भी |जिले
के सभी पोलिंग बूथों पर सुबह से ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है | पोलिंग बूथ 166 पर ई. वी. यम. मशीन खराब होने से मतदान एक घंटे विलम्ब से शुरू हुआ है | जबकि सबलगढ़ में भी मशीन ख़राब हो जाने के चलते मतदान प्रक्रिया में रुकावट आई है
प्रतापगढ़ में निष्पक्ष, निडर और निर्भय मतदान के लिए शासन-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं पैरामिलिट्री के अलावा जिलाधिकारी उड़नदस्ता टीमें पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट आदि पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र बनाये हुए हैं | निष्पक्ष और निडर मतदान कराना प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता

Post a Comment

Blogger