Ads (728x90)

विंध्याचल स्थित गंगा घाटो पर चलाया सफाई अभियान

मीरजापुर। (संतोष गिरि/आशीष कुमार तिवारी) प्रत्येक गुरुवार की भांति इस सप्ताह भी विंध्याचल स्थित गंगाघाटो पर श्री विंध्य दैनिक गंगा आरती ट्रस्ट के सचिव रामानन्द तिवारी की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद टीम में शामिल सदस्य हाथों मे झाड़ू ले गंगाघाटो की ओर कूच कर गये। गंगा के किनारे से लेकर घाटो पर पड़े जगह-जगह गंदगियों को जहां साफ किया वहीं निकले कूड़े इकठ्ठा कर सुरक्षित स्थानों पर रखा गया जहां से वे हवा के सहारे उड़ कर गंगा में न जांय। चलाये गये अभियान के दौरान ट्रस्ट के सचिव रामानन्द तिवारी ने कहा कि जब तक मां गंगा पूरी तरह से स्वच्छ व साफ न हो जायेगी तब तक हमारा दैनिक अभियान रुकने वाला नहीं। श्री विंध्य दैनिक गंगा आरती ट्रस्ट के सदस्यों ने बाबूघाट पर सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर अध्यक्ष मुन्नू काजी, जितेन्द्र मिश्रा, साजन तिवारी, प्रशांत उपाध्याय, धीरज तिवारी, दिनेश गुप्ता,  मोहित मिश्रा, गगन सैनी, आनन्द तिवारी, जय प्रकाश मोदनवाल, अंशु प्रजापति, गणेश वर्मा, शिवाजी शर्मा, रितीक मोदनवाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger