Ads (728x90)

सरस्वती पूजन के बाद देर रात बच्चो को उल्टी होने से विद्यालय में मची अफरा-तफरी
मीरजापुर।(संतोष गिरि/आशीष कुमार तिवारी) पटेहरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बीती रात विषाक्त भोजन से एक-एक कर हुए बीमार बच्चो को लेकर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जहां बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया वहीं हालत नाजुक होने पर कुछ को मण्डलीय चिकित्सालय की ओर रवाना किया गया। छात्र व छात्राओं के मुताबिक बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां प्रसाद मिला। प्रसाद खाने के बाद बच्चों ने विद्यालय से मिलने वाले भोजन को खाया बताया जाता है कि भोजन खाने के बाद सोते समय एक-एक कर सभी बच्चे उल्टियां करने लगे। इस दौरान कुछ बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े। यह वाकया होते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां कुछ की हालत नाजुक देख चिकित्सको ने उन्हे मण्डलीय चिकित्सालय के लिए रवाना कर दिया। मण्डलीय अस्पताल के मेडिकल वार्ड में तीन छात्र व छात्राएं भर्ती पाये गये आश्चर्य इस बात का है कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कोई आंकड़ा नहीं दर्शाया गया। गुरुवार को अस्पताल में भर्ती संदीपा 15 पुत्री राजबलि निवासिनी राममपुरा ठाकुर दयाल व शिवशंकर पुत्ररमापति निवासी देवपुर हलिया व प्रकांम 13 पुत्र संतोष कुमार निवासी कछवां का कहना है कि डिनर करने के बाद ही हमलोग बीमार हुए।


अपना दल नेताओं ने लगाया विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
मीरजापुर। पटेहरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बीती रात विषाक्त भोजन से एक-एक कर हुए बीमार बच्चों को लेकर अपना दल नेताओं ने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सैकड़ो बच्चो के बीमार होने की खबर पर जिलाधिकारी से दूरभाष पर जहां जानकारी ली वहीं सीएमओ से बच्चों के इलाज में कोई कोताही न बरते जाने की बात कही गयी। राज्यमंत्री के निर्देश पर अपना दल की टीम प्राचार्य से मिलकर जानकारी ली। जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल ने कहा कि एक साथ सैकड़ो की संख्या में बच्चों का बीमार होना गंभीर मामला है इसकी जांच कराते हुए सम्बन्धितो के खिलाफ कार्यवाही किये जाय। इस मौके पर डा. शिवप्रसाद विश्वकर्मा, राहुल कोल, दिनेश कुमार सिंह, विमल कुमार, बबलू पटेल, पप्पू पटेल, अजीत कुमार ने उपजिलाधिकारी से मिलकर घटना के जांच की मांग की।

Post a Comment

Blogger