जौनपुर( संजय गिरी ) जौनपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों को अवगत कराया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए नामांकन कलेक्टेªट स्थित विभिन्न न्यायालयों में किया जायेगा।
निर्वाचन की अधिसूचना 9 फरवरी बृहस्पतिवार को, नाम निर्देशनों हेतु अंतिम दिनांक 16 फरवरी बृहस्पतिवार, नाम निर्देशनों की जॉच हेतु 17 फरवरी शुक्रवार, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 20 फरवरी सोमवार, मतदान 8 मार्च बुधवार को 7 बजे से 5 बजे तक, मतगणना 11 मार्च शनिवार 8 बजे से शुरू होकर अपरान्ह तक समसप्त हो जायेगी । उन्होंने कहा कि 15 मार्च के पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएंगी ।
उन्होंने कहा कि जिले में नामांकन हेतु अधिसूचना नौ मार्च को जारी की जायेगी ,उसके पश्चात विधान सभा की संख्या व नाम 364-बदलापुर प्रस्तावित नामांकन स्थल का नाम व पता न्यायालय उप संचालक चकबन्दी प्रशासन, 365-शाहगंज का न्यायालय उप जिलाधिकारी द्वितीय, 366-जौनपुर का न्यायालय नगर मजिस्टेªट, 367-मल्हनी का न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर, 368-मुंगराबादशाहपुर का न्यायालय उप संचालक चकबन्दी, 369-मछलीशहर का न्यायालय अपर जिलाधिकारी वि.एवं रा., 370-मड़ियाहॅू का न्यायालय सहायक आयुक्त स्टैम्प, 371-जफराबाद का न्यायालय चकबन्दी अधिकारी सदर, 372-केराकत का न्यायालय उप जिलाधिकारी प्रथम पर होगा।
निर्वाचन की अधिसूचना 9 फरवरी बृहस्पतिवार को, नाम निर्देशनों हेतु अंतिम दिनांक 16 फरवरी बृहस्पतिवार, नाम निर्देशनों की जॉच हेतु 17 फरवरी शुक्रवार, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 20 फरवरी सोमवार, मतदान 8 मार्च बुधवार को 7 बजे से 5 बजे तक, मतगणना 11 मार्च शनिवार 8 बजे से शुरू होकर अपरान्ह तक समसप्त हो जायेगी । उन्होंने कहा कि 15 मार्च के पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएंगी ।
उन्होंने कहा कि जिले में नामांकन हेतु अधिसूचना नौ मार्च को जारी की जायेगी ,उसके पश्चात विधान सभा की संख्या व नाम 364-बदलापुर प्रस्तावित नामांकन स्थल का नाम व पता न्यायालय उप संचालक चकबन्दी प्रशासन, 365-शाहगंज का न्यायालय उप जिलाधिकारी द्वितीय, 366-जौनपुर का न्यायालय नगर मजिस्टेªट, 367-मल्हनी का न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर, 368-मुंगराबादशाहपुर का न्यायालय उप संचालक चकबन्दी, 369-मछलीशहर का न्यायालय अपर जिलाधिकारी वि.एवं रा., 370-मड़ियाहॅू का न्यायालय सहायक आयुक्त स्टैम्प, 371-जफराबाद का न्यायालय चकबन्दी अधिकारी सदर, 372-केराकत का न्यायालय उप जिलाधिकारी प्रथम पर होगा।
Post a Comment
Blogger Facebook