Ads (728x90)

जफराबाद ( संतोष गिरी ) क्षेत्र के रधरेपुर नेवादा गांव निवासी प्रमोद शुक्ला उर्फ मैनेजर के घर बीती रात चोरो ने नगदी सहित लाखो रूपए का माल पार कर दिया।।चोर जाते समय सभी कमरों का बाहर से सिटकनी लगा कर गए थे।
परिवार के लोगो ने बताया कि चोर मकान के पीछे से खिड़की की सहायता से छत पर आ कर नीचे कमरे में सोए हुए लोगो के कमरे की सिटकनी बाहर से बंद कर घर में रखे किसी कार्य के लिये दो लाख बीस हजार रूपए व् एक सोने की चैन, दो अंगूठी, दो बॉक्स, ले कर चले गए।सभी की कीमत लगभग तीन लाख के आस पास बताया जा रहा है। दो बजे के आस पास परिवार के किसी सदस्य की नीद खुली तो दरवाजे कोलाना चाहे तो सिटकिनी बंद होने पर आवाज दिया तो परिवार के सभी सदस्यों की नीद खुली तो सभी की कमरे की सिटकिनी बंद थी। तो आवाज लगाया तो आस पास के लोग कमरे की सिटकिनी खोले तो देखा की घर का सामान अस्त ब्यस्त था सामान व् नगदी भी गायब रहा।तो रात में ही सूचना पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले को लेकर सघनता से जाँच कर रही है।

Post a Comment

Blogger