Ads (728x90)

अपना दल कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव जगदीश सिंह पटेल ने की घोषणा

मीरजापुर। (संतोष गिरि/आशीष कुमार तिवारी) गठबंधन के तहत अपना दल जनपद के पांचों विधान सभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। उक्त बातें गुरुवार को रामबाग स्थित अपना दल (कृष्णा गुट) के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश सिंह पटेल ने हुई प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किया। श्री पटेल ने कहा कि अपना दल नगर विधान सभा सीट से गठबंधन से आशा कुमार कसेरा को जहां मैदान में उतारा गया है वहीं चुनार विधान सभा सीट से सर्वेश कुमार उर्फ राजा भईया मैदान में उतारे गये हैं। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी व निषाद पार्टी का गठबंधन किया गया है। अपना दल व निषाद पार्टी की ओर से मझवां विधान सभा के लिए जिला पंचायत सदस्य तुलसीदास बिन्द व छानबे विधान सभा सुरक्षित क्षेत्र से सरगम सरोज को मैदान में उतारा गया है। इस मौके पर हुई वार्ता के क्रम में पार्टी के नगर विधान सभा प्रत्याशी आशा कुमार कसेरा व चुनार विधान सभा प्रत्याशी सर्वेश कुमार उर्फ राजा भईया ने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में हूं। उन्होंने कहा कि नगर विधान सभा व चुनार की बदहाली किसी से छिपी नहीं। उन्होंने कहा कि अब तक के सभी पार्टियों के लोगों ने सिर्फ जनता को छलने का काम किया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल, मण्डल प्रवक्ता हामिद अंसारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger