Ads (728x90)

मीरजापुर। (संतोष गिरि/आशीष कुमार तिवारी) जिगना थाना क्षेत्र के जिगना-मिश्रपुर मार्ग पर चड़ेरुचैखठा ओवर ब्रीज के पास एक टैम्पो पलट जाने से उस पर सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। जिनमें दो की हालत नाजुक होने के कारण मण्डलीय चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया। बताया जाता है कि एक आटो पर नरोइया रतनपुर निवासी गुलाबचंद 50 उनकी पत्नी शिवदेवी 37 व लालचंद 45 पुत्र जगनारायण व एक अन्य व्यक्ति जिगना से रतनपुर की ओर जा रहे थे बताया जाता है कि जैसे ही आटो ओवर ब्रीज पार कर ही रहा था कि अवरोधक दिवाल से टकराकर वह पलट गया। आटो पलटने की खबर लगते ही भारी संख्या में बचाव के लिए ग्रामीण मौके पर उमड़ पड़े लोेगों ने मदद कर पलटी आटो को उठाकर अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाल स्वास्थ्य केन्द्र की ओर रवाना किया गया। बताया जाता है कि दो लोगों की हालत नाजुक देख चिकित्सको के दल ने उन्हे मण्डलीय चिकित्सालय की ओर रवाना कर दिया।

Post a Comment

Blogger