महिनों से लटक रहा है बिजली का केबल
मीरजापुर। (संतोष देव गिरि/आशीष तिवारी) नगर के विकास को किस कदर पंख लग रहे है यह देखना है तो शुक्लहां मुहल्ले में आकर देखे इस वार्ड के मुसहरवां टोला में विगत दो वर्षो से सड़क का निर्माण खटाई में पड़ गया है। नागरिकों की बार-बार गुहार भी बेमतलब साबित हुई है। मार्ग की दशा को देख न तो सभासद की आंखे खुल रही है और ना ही नगर पालिका इस ओर ध्यान दे रही है। सड़क की बदहाली का आलम यह है कि लोग गिरते पड़ते आने और जाने को जहां विवश है वहीं इस मार्ग पर पैदल भी चलना कठिन होने लगा है। बताते चले कि नगर पालिका क्षेत्र का शुक्लहां वार्ड स्टेशन मार्ग से लगने झन्ना मौर्या पूर्व सभासद की दुकान से अंदर जाने वाले मार्ग की दशा इस कदर दयनीय हो उठी है कि लोग इधर से जाना नहीं गवांरा समझते है। नाले पर बने मार्ग को पीच न किए जाने से पैदल भी लोगों का चलना कठिन होने लगा है। पिछले माह मोहल्ले के लोगों ने चंदा एकत्र कर मिटटी आदि डलवाने के साथ नाली के टूटे पाईप को बदलवाने का काम करवाया, लेकिन इस ओर न तो सभासद झांकने आये और ना ही पालिका का जिम्मेदार महकमा। उपेक्षा को लेकर मोहल्ले के लोगों में जहां आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं लोगों ने मन बनाया है कि इस बार चुनाव के दौरान सबक जरूर सिखाया जायेगा। गौरतलब हो कि तकरीबन दो दर्जन घरों के वाशिंदों को आने जाने के लिए दो वर्ष पूर्व उक्त मुहल्ले में नाले का निर्माण के साथ सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन संबंधित ठेकेदार और विभाग की मनमानी और लापरवाही ही कहा जायेगा कि आधा अधूरा मानक विहिन नाली का निर्माण करा कर सड़क को पूरा करने के बजाए जस का तस छोड़ दिया गया। जिसकी शिकायत मोहल्ले के लोगों ने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी से करते हुए सड़क निर्माण की मांग की थी और मानक विहिन कार्य की जांच कराने की मांग की थी। जिलाधिकारी से शिकायत का असर होते ही संबंधित ठेकेदार और सभासद ने मोहल्ले के लोगों से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर ले लिया आश्वासन यह दिया गया कि शीघ्र ही काम प्रारंभ कराया जायेगा, लेकिन आज दो वर्ष का समय बीतने को जा रहा है आज तक काम प्रारंभ नहीं हो पाया है। बरसात के समय परेशानी झेले स्थानीय लोगों ने चंदा एकत्र कर मिटटी डलवाने के साथ टूटी पाईप को बदलवाने का काम तो कर दिया। लेकिन सड़क निर्माण का काम आज भी अधूरा पड़ा होने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ जा रहा है।
इनसेट में.............
महिनों से लटक रहा है बिजली का तार
मीरजापुर। इसे लापरवाही नहीं तो और क्या कहेगें कि पिछले महिने आये आंधी और बरसात के समय शुक्लहां मोहल्ले के मुसहरवां टोला में बिजली का केवल न केवल टूट का जमीन पर आ गिरा था बल्कि लटकने भी लगा। जिसे आते जाते समय छूआ भी जा सकता है। मजे कि बात है तार को टूट कर गिरे हुए तकरीबन चार-पांच महिने होने जा रहे है, लेकिन आज तक इस ओर कोई झांकने तक नहीं आया। मजे कि बात है कि मोहल्ले के सभासद का इसी मार्ग से बराबर आना जाना होता है लेकिन उनका भी ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है या जा भी रहा होगा तो वह शायद ध्यान देना नहीं चाहते होगेें। ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है। बताते चले कि मोहल्ले में जुआड़ियों और नशेड़ियों का बोलबाला है ऐसे में बराबर इस बात की आशंका बनी रहती है कि कहीं नशेड़ी बिजली के मोटे तार को काट न ले जाये।
Post a Comment
Blogger Facebook