-नगर पालिका के घटिया निर्माण कार्यो की खुल रही है पोल
-मानक और गुणवत्ता को नजर अंदाज कर हो रहा है काम
जीआईसी गेट के सामने क्षतिग्रस्त मेनहोल का ढक्कन
मीरजापुर। (संतोष देव गिरि) नगर पालिका की लापरवाही कभी भी घातक ही नहीं जानलेवा भी साबित हो सकती है। घटिया निर्माण के चलते नगर के राजकीय इंटर कालेज गेट के सामने मेनहोल का ढक्कन क्षतिग्रस्त होकर खुला पड़ा है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ढक्कन हटा दिया गया है इससे बराबर हादसा होने का भय बना हुआ है। बताते चले के नगर पालिका द्वारा नगर में सीवर लाइन बिछाये जाने का कार्य इन दिनों युद्वस्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में कुछ माह पूर्व महुंवरिया मुहल्ले से तहसील तक सीवर लाइन का निर्माण कराया गया था। घटिया निर्माण कार्य के चलते जगह-जगहवस सड़क जहां चलने लायक नहीं है वहीं सीवर का ढक्कन भी क्षतिग्रस्त होने के साथ दुर्घटना को आमंत्रण देते फिर रहे है। बताते चले कि राजकीय इंटर कालेज गेट के सामने क्षतिग्रस्त मेनहोल का ढक्कन का निर्माण अभी तक न कराये जाने से जहां उसमें गिरने का भय बना हुआ है वहीं दुसरी ओर इससे बराबर कालेज आने जाने वाले छात्रों को भी खतरा बना हुआ है। महुंवरिया से तहसील तिराहा मार्ग पर बराबर आवागमन बना रहता है वहीं कालेज गेट के सामने मैदान की पटरी पर सब्जी आदि की दुकाने भी लगती है ऐसे में बराबर चहल पहल बने होने के साथ ही साथ आवागमन भी बराबर बना रहता है। ऐसे में मेनहोले का ढक्कन क्षतिग्रस्त होकर खुला होने से हादसा होने का भय बना हुआ है। शायद नगर पालिका भी किसी हादसे के बाद भी तेजी लाना चाहता है ऐसे मौके की स्थिति को देख लग रहा है। गौरतलब कि इन दिनों नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में सड़क, सीवर से लेकर अनय तमाम निर्माण कार्य हो रहे है जिनमें मानक को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए धटिया सामाग्री का न केवल प्रयोग किया जा रहा है बल्कि गुणवत्ता को भी नजर अंदाज किया जा रहा है। जिसका परिणाम यह है कि सड़क बनने के बाद ही जहां उखड़ने लगी है वहीं जगह-जगह सड़क के बैठ जाने से आवागमन में होने वाली परेशानियों के साथ बराबर दुर्धटना का भय बना हुआ है।
-मानक और गुणवत्ता को नजर अंदाज कर हो रहा है काम
जीआईसी गेट के सामने क्षतिग्रस्त मेनहोल का ढक्कन
मीरजापुर। (संतोष देव गिरि) नगर पालिका की लापरवाही कभी भी घातक ही नहीं जानलेवा भी साबित हो सकती है। घटिया निर्माण के चलते नगर के राजकीय इंटर कालेज गेट के सामने मेनहोल का ढक्कन क्षतिग्रस्त होकर खुला पड़ा है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ढक्कन हटा दिया गया है इससे बराबर हादसा होने का भय बना हुआ है। बताते चले के नगर पालिका द्वारा नगर में सीवर लाइन बिछाये जाने का कार्य इन दिनों युद्वस्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में कुछ माह पूर्व महुंवरिया मुहल्ले से तहसील तक सीवर लाइन का निर्माण कराया गया था। घटिया निर्माण कार्य के चलते जगह-जगहवस सड़क जहां चलने लायक नहीं है वहीं सीवर का ढक्कन भी क्षतिग्रस्त होने के साथ दुर्घटना को आमंत्रण देते फिर रहे है। बताते चले कि राजकीय इंटर कालेज गेट के सामने क्षतिग्रस्त मेनहोल का ढक्कन का निर्माण अभी तक न कराये जाने से जहां उसमें गिरने का भय बना हुआ है वहीं दुसरी ओर इससे बराबर कालेज आने जाने वाले छात्रों को भी खतरा बना हुआ है। महुंवरिया से तहसील तिराहा मार्ग पर बराबर आवागमन बना रहता है वहीं कालेज गेट के सामने मैदान की पटरी पर सब्जी आदि की दुकाने भी लगती है ऐसे में बराबर चहल पहल बने होने के साथ ही साथ आवागमन भी बराबर बना रहता है। ऐसे में मेनहोले का ढक्कन क्षतिग्रस्त होकर खुला होने से हादसा होने का भय बना हुआ है। शायद नगर पालिका भी किसी हादसे के बाद भी तेजी लाना चाहता है ऐसे मौके की स्थिति को देख लग रहा है। गौरतलब कि इन दिनों नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में सड़क, सीवर से लेकर अनय तमाम निर्माण कार्य हो रहे है जिनमें मानक को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए धटिया सामाग्री का न केवल प्रयोग किया जा रहा है बल्कि गुणवत्ता को भी नजर अंदाज किया जा रहा है। जिसका परिणाम यह है कि सड़क बनने के बाद ही जहां उखड़ने लगी है वहीं जगह-जगह सड़क के बैठ जाने से आवागमन में होने वाली परेशानियों के साथ बराबर दुर्धटना का भय बना हुआ है।
Post a Comment
Blogger Facebook