नालासोपारा (आर आर सिंह) नालासोपारा पूर्व स्थित तुलींज पुलिस स्टेशन अंतर्गत संतोष भवन क्षेत्र से लगभग एक साल से गुमशुदा युवक की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की जानकारी पुलिस को नही मिली ।
मिली जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व के संतोष भवन क्षेत्र के बिलालपाड़ा,के हंसराज चॉल रूम नं ०३ ,डोंगरपाड़ा निवासी मोहम्मद जमालुदीन खान का बेटा मोहम्मद मसिहुदजमा खान (२९)वर्षीय ।पिछले वर्ष २०१६ मार्च को घर पर किसी को कुछ नही बताया और कही चला गया है।जानकारी पर परिजनो ने अपने आसपास और मुम्बई व् गांव क्षेत्र में सभी ठिकानों पर खोजबीन की लेकिन कुछ मालूमात नही हुई। जिसकी शिकायत क्षेत्र के तुलींज पुलिस स्टेशन में की गयी थी।शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कई जगहों पर तलाश कर रही है।जाँच कर रहे पुलिस हवालदार वाय, जी,देवरे ने बताया कि पुलिस पिछले एक साल से तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व के संतोष भवन क्षेत्र के बिलालपाड़ा,के हंसराज चॉल रूम नं ०३ ,डोंगरपाड़ा निवासी मोहम्मद जमालुदीन खान का बेटा मोहम्मद मसिहुदजमा खान (२९)वर्षीय ।पिछले वर्ष २०१६ मार्च को घर पर किसी को कुछ नही बताया और कही चला गया है।जानकारी पर परिजनो ने अपने आसपास और मुम्बई व् गांव क्षेत्र में सभी ठिकानों पर खोजबीन की लेकिन कुछ मालूमात नही हुई। जिसकी शिकायत क्षेत्र के तुलींज पुलिस स्टेशन में की गयी थी।शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कई जगहों पर तलाश कर रही है।जाँच कर रहे पुलिस हवालदार वाय, जी,देवरे ने बताया कि पुलिस पिछले एक साल से तलाश कर रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook