वसई(आर आर सिंह) पालघर जिले के वसई मानिकपुर पुलिस स्टेसन में आदिवासी नाबालिक छात्रा के साथ रेप फिर अश्लील विडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके उसपर २ साल से सामूहिक बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। इस कांड में मानिकपुर पुलिस ने ६ लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से में एक आरोपी वसई विरार महानगर पालिका में सफाई कामगार है इन ६ अपराधियो में योगेश सुतार नामक अपराधी ने स्कूली छात्रा के साथ २०१४ में दोस्ती की और उसे झूठा प्यार और शादी का वादा करके उससे शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किया। बाद में उसे धमकाकर उसका अश्लील विडियो निकाला। बुरी तरह योगेश के चुंगल में फस चुकी छात्रा अपनी इज्जत और घर की बदनामी के डर से उसके मुताबिक चलने लगी। छात्रा के साथ मनचाहे जैसा व्यवहार योगेश करने लगा और छात्रा के डर का फ़ायदा उसके दोस्त उठाने लगे। आखिर योगेश के दिल में खोट यह भापकर छात्रा ने पुलिस स्टेसन में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है( १ )योगेश सुतार (२) सागर( ३ )विनोद (४ )सुहास सुतार( ५) स्वप्निल( ६) आशिष इन सभी को पुलिस ने वसई कोर्ट में पेश किया पुलिस अब यह पता कर रही है की छात्रा का अश्लील विडियो अब कहाँ कहाँ फैलाया गया इसकी जांच में है।
Post a Comment
Blogger Facebook