Ads (728x90)

नालासोपारा (आर आर सिंह) नालासोपारा के संतोष भवन नाके पर स्कूल जा रहे 3 बच्चे सहित एक महिला को एक टेम्पो में कुचल दिया ।जिससे 2 बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चा और उसकी माँ गम्भीर रूप से घायल है ।
मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो के नीचे आने से अरमान कादिर (8) साहिद प्रजापति (6) को कुचल दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।और गम्भीर रूप से जख्मी अनवर शेख (10) और अफसाना शेख को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । इस दुर्घटना से नाराज भीड़ ने टेम्पो को तोड़ फोड़ दिया है । वहाँ पर इकठ्ठा हुई भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव भी किया । भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस ने कड़ा बंदोबस्त लगा दिया है ।

Post a Comment

Blogger