वसई { आर आर सिंह }वसई तालुका के एक युवक की जैमैका के शहर किंग्स्टन में लूट की वारदात में गोली मार कर हत्या कर दी है साथ में रह रहे दो दोस्तों पर भी गोली मारी चलायी जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गए । वसई पश्चिम का एक युवक राहुल तलरेजा (25) की उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी गयी जब वह अपने रूममेट के साथ चेरी गार्डन घर पर था , राहुल एक ज्वैलरी शॉप पर सैल्स मैन की नौकरी पर वसई से SYB. कॉम की पढाई करने बाद जैमैका नौकरी करने चला गया। दुकान मालिक के मुताबिक राहुल और उसके दोस्तों पर चार बन्दुक धारी हमलावरो ने उसके घर वृहस्पतिवार को हमला कर बन्दुक की नोक पर घर पर रखे कैस और मोबाईल को लूट लिया । लूट की घटना को अंजाम देते वक्त हमलावरो ने राहुल को 3 गोली मारी और उसके दोस्तों पर भी गोली चलाई । इस गोली बारी में राहुल की मौत हो गयी।पिता प्रकाश तलरेजा के मुताबिक घटना वृहस्पति वार जैमैका टाइम 7 बजे की है घटना के बाद ज्वैलरी शॉप मालिक में राहुल के एक रिश्तेदार की फोन पर बताया कि राहुल तलरेजा को गोली लगी है बचने की उम्मीद कम है पर हम उसे नजदीक के हॉस्पिटल में लेजा रहे है पर हॉस्पिटल पहुचाने से पहले ही राहुल की मौत हो गयी । जैमेका गोलीबारी की घटना में मृतक राहुल तलरेजा के परिवार वालो से आज सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बात की और कहा की हम आप की जो मदद हो सकेगी जरूर करेगे हमने जमैका एम्बेसी में डेड बॉडी को भेजने के लिए आदेश जारी कर दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook