Ads (728x90)

वसई {आर आर सिंह }चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास करते समय एक धावक की मौत वसई के रेलवे में हुई
लोकेश वाघमारे नामक लड़का जो की वसई का रहने वाला है लोकेश गुजरात के बड़ोदरा में आयोजित मैराथन में भाग लेने गया था ।बड़ोदरा के मैराथन में दुसरे नंबर पर जीता था ।जब वह वापस अपने घर वसई आने के लिए लोकेश ने बड़ोदरा से स्वराज्य एक्स्प्रेस ट्रेन को पकड़ा पर ये ट्रेन वसई रोड स्टेसन पर रुकती नहीं है ।जब वसई में ट्रेन की रफ़्तार कम हुआ तो लोकेश ट्रेन से निचे उतरने की कोशिश किया। लेकिन गाड़ी की रफ़्तार वापस तेज हो गई ।और लोकेश ट्रेन से गिर गया और जगह पर ही उसकी मौत हो गई पालघर जिले के वसई पूर्व के गवराईपाडा के दुर्गा नगर में अपने परिवार के साथ एक चाल में रहता था ।लोकेश राष्ट्रीय लेबल पर कई मैडल जीता था। परिवार उस मैडल और ट्राफी को देख कर आँखों में आसु रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।वही पर लोकेश के पडोसी भी इस घटना से दुखी है ।

Post a Comment

Blogger