Ads (728x90)

हारे हुए उम्मीदवारो ने भी ईवीएम मशीन पर उठा चुके है सवाल
वसई( आर आर सिह ) बीएमसी चुनाव में हारे हुए उम्मीदवारो ने जहा ईवीएम मशीन के गडबडी पर सवाल खडे कर रहे है । वही सामाजिक संस्थाओं ने भी ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ करने की बात कह मशीन पर सवाल खडा किया है । ब्रदरहुड फाउंडेशन संस्था के संस्थापक फिरोज खान ने चुनाव आयोग जे. एस सहारिया को एक पत्र लिख ईवीएम मशीन में गडबडी होने को लेकर अशंका जाताया और मामले की जांच का मांग किया है
।इससे पहले मुलुंड और दूसरे इलाके में हारे उम्मीदवार ईवीएम मशीन में गड़बड़ी करने का सवाल उठा चुके है।फिरोज खान का कहना है कि मुम्बई ही नहीं मुम्बई के बाहर पुणे ,पिम्परी चिंचवड,नाशिक महाराष्ट्र अन्य जिलो में हुए महानगरपालिका और जिला परिषद के हुए चुनाव में जिस तरह से एक तरफा एक ही पार्टी मत मिला है ।इस बात का इशारा करता है कि मशीन में कही ना कही जरूर छेड़छाड हुआ है ।इसलिए मामले की जांच होनी चाहिए ।क्योकि आम जनता का चुनाव आयोग से सवाल है कि चुनाव में किस उम्मीदवार को जीताना है इसका फैसला मतदाता उम्मीदार को इसके लिए वोट करता है ।ऐसे में यदि ईवीएम मशीन उम्मीदवार का फैसला करने लगे तो फिर चुनाव कराने और चुनाव पर करोडो रूपया खर्च करने की क्या जरूरत । फिरोज खान ने अपने पत्र में चुनाव आयोग से बीएमसी चुनाव के वोटर लिस्ट से गायब 11 लाख से ज्यादा मतदाताओ के नाम को लेकर भी सवाल उठाया है । उनका चुनाव आयोग से मांग है कि चुनाव आयोग इन दोनों मामलो को गंभीरता पूर्वक जांच करवाये। ताकि लोग सही तरह से अपने मतों का उपयोग कर सके ।क्योकि हर किसी को अपना मतदान करना उसका जन्मसिद्ध अधिकार है । ऐसे में यदि किसी का नाम मतदाता लिस्ट से गायब करवाना और ईवीएम मशीन में गड़बड़ी करवाना किसी बड़े जुर्म से कम नही है । चुनाव आयोग में इसकी शिकायत के बाद ब्रदरहुड संस्था के लोग इसके खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में भीं जानें के बारे में विचार कर रहे हैं।म

Post a Comment

Blogger