Ads (728x90)

५ कम्पनी के मालिक सहित १ पिता को लिया हिरासत में
वसई (आर आर सिह )पालघर जिले के नालासोपारा धानीव बाग में SS ब्रान्च ,बचपन बचाओ संथा ,कामगार आयुक्त और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में २३ बाल मजदूरो को छुड़ाया गया ।ये सभी बच्चे डुप्लीकेट गहने बनाने के कंपनी में काम करते थे। विभाग व संथा के लोग कई दिनों से जाल बिछा रखा था। आज सब मिलकर एक साथ में छापा मारकर २३ नाबालिक बच्चे को छुड़ाया है । ये बच्चे 8 साल से लेकर १७ साल तक के है ।इनसे सुबह 8 बजे से रात १० बजे तक काम कराया जाता है ।यहाँ तक की इन बच्चो का कितना पगार है ये भी इनको पता नही है । पुलिस की माने तो पालघर के नालासोपारा से नाबालिक कामगार बच्चो को छुड़ाने का काम कीया है। इससे पहले भी कई बाल कामगार को छुड़ाने में सफलता मिला था।

Post a Comment

Blogger