Ads (728x90)

वसई: (आर आर सिंह ) पालघर जिला के वसई में बेसिन केरल समाजम (बीकेएस)का 57 वें स्थापना दिवस मनाया जा रहा है ।जहाँ इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन शुक्रवार को शाम 5 बजे हुआ । इस अवसर पर पश्चिम स्थित साई नगर के मनपा मैदान से एक पारम्परिक वेश भूषा में शोभायात्रा निकाला गया। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः उसी स्थान पर पहुचकर समाप्त किया गया। यह जानकारी वसई संस्थाध्यक्ष पी के नम्बियार द्वारा दी गयी। साथ ही बताया कि इस कार्यक्रम में देश के दस राज्यों से लगभग 150 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है । हर राज्य के लोग अलग अलग भेशभूषा में प्रदर्शन किया।इस शैली के तहत दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, तंजौर और दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर और केरल लोक जीवन, महाराष्ट्र से मणिपुर, छत्तीसगढ़ से पंथी नृत्य के साथ मनाया जा रहा है, पंजाब से भांगड़ा नृत्य। आंध्र प्रदेश और बोनालु तेलंगाना से बाघ नृत्य, कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल,इत्यादि जगहों से कलाकारों द्वारा हिस्सा लिया गया। इसके पश्चात शाम 5.30 बजे से 18 व 19 फरवरी को साई नगर ग्राउंड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वही दूसरे राज्य से आये कलाकारों को रहने व भोजन की व्यवस्था केरलम समाजम की तरफ से किया गया है । उक्तसंथा कि तरफ से हर साल नया नया कार्यक्रम किया जाता है ।

Post a Comment

Blogger