Ads (728x90)

 मुंबई ( आर आर सिंह) मुंबई से सटे विरार में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम की सुप्रसिद्ध देवी विंध्यवासिनी माता की प्रति मूर्ति स्थापित करने का पुण्य कार्य एडवोकेट दिनेश आर तिवारी जी ने किया है।यहाँ रोजाना भारी संख्या में भक्त माता रानी का दर्शन करने आते हैं ।

बतादे की विरार पूर्व ब्रजेश्वरी रोड़ पर उसगांव के पास माँ विंध्यवासिनी देवी का दिव्य मंदिर बनवाने का नेक कार्य एडवोकेट दिनेश तिवारी ने किया है,कुल 2 एकड़ क्षेत्र फल में यह मंदिर और धर्म शाला, यज्ञ स्थल, गार्डन, शादी विवाह के लिए हाल,होटल , प्रवचन हेतु मंच आदि की समुचित व्यवस्था इस मंदिर परिसर में की गयी है।
विध्यवासिनी माता रानी में आस्था रखने वाले भक्त मुम्बई ,ठाणे, पालघर, कल्याण जैसे दूर दराज इलाकों से यहाँ आकर माता रानी का दर्शन करते हैं, शनिवार और रविवार को यहाँ खूब भीड़ लगी रहती है। मंदिर के संस्थापक एडवोकेट दिनेश आर तिवारी जी ने बताया की जो भक्त जन कामकाज की व्यस्तता के कारण उत्तर प्रदेश जाकर माता विंध्यवासिनी का दर्शन करने का सौभाग्य नहीं प्राप्त कर पाते हैं , ऐसे लोगों के लिए मुंबई के पास विरार में माँ विध्यवासिनी धाम की स्थापना किया हू ताकि माता रानी की भक्ति और सेवा का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके , इस मंदिर के प्रांगण में महायज्ञ और बड़े धार्मिक अनुष्ठान की भव्य और दिव्य व्यवस्था आधुनिक ढंग से की गयी है ,जो भक्त एक बार यहाँ आकर दर्शन करता है ,उसके मन में यहाँ आने की इच्छा बार बार उत्पन्न होगी ।

Post a Comment

Blogger