Ads (728x90)

वसई {आर आर सिंह } नालासोपारा तुलींज पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में विराज गेस्ट हॉउस में पुलिसने छापा मारकर सेक्स रैकेट चलाने वाली दो महिलाओ के साथ ४ लड़कियों सहित लाज के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। : नालासोपारा पूर्व में विराज गेस्ट हॉउस नामक होटल है। इस होटल के मालिक और मैनेजर की मिली भगत से कई दिनों से ( गेस्ट हॉउस ) की आड़ में महिलाओं से वैश्या व्यवसाय करवाया जा रहा है। सूचना के आधार पर छापा छापामारा गया । इस दौरान पुलिस को ४ लडकिया सहित महिला दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
इस गिरोह को चलने वाली महिला भातीय भ्रष्टाचार निवारण संथा के आड़ में यह सेक्स रैकेट गिरोह चलाया जा रहा था ।इस सन्था की अध्यक्ष अवगिला अरुण सिंह नमक महिला जो इस गिरोह को चला रही थी फ़िलहाल पुलिस ने इस गिरोह का पर्दा फाश किया है ।

Post a Comment

Blogger