Ads (728x90)

प्रतापगढ़।(प्रमोद श्रीवास्तव)जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में त्रिलोणीय संघर्ष में जवाहर लाल द्विवेदी अध्यक्ष तथा सीधे मुकाबले में भूपेन्द्र सिंह महामंत्री निर्वाचित हुए। कमेटी के अन्य पदाधिकारी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु नामांकन 22 जनवरी से प्रारम्भ हुआ था। अध्यक्ष पद पर जवाहर लाल द्विवेदी, शम्भू सिंह, एवं महीप सिंह चुनाव मैदान में थे। महामंत्री पद पर भूपेन्द्र सिंह एवं कमलेश शुक्ल के बीच मुकाबला होना था। जबकि गुलाब सिह ने अपना पर्चा वापस ले लिया था। गुरूवार को चुनाव के मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। मतदान की प्रक्रिया सुबह दस बजे से अपरान्ह चार बजे तक चली। लंच के उपरान्त मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। अध्यक्ष पद के लिये जवाहर लाल द्विवेदी ने 115 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शम्भू सिंह को 11 मतों से शिकस्त दी। त्रिकोणीय मुकाबले में महीप सिंह को भी 94 मत मिले। जबकि तीन मत अवैध रहा। इसी तरह महामंत्री पद पर भूपेन्द्र सिंह 161 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कमलेश शुक्ल को सात मतों से पराजित किया। जबकि दो मत अवैध रहे। बता दें कि जिला बार कमेटी के अन्य पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेख बदरूद्दीन, कामता प्रसाद चतुर्वेदी व विजय पाल सिंह उपाध्यक्ष, गजेन्द्र बहादुर पाल व अजय प्रताप सिंह संयुक्त सचिव, राधेश्याम सिंह कोषाध्यक्ष एवं धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, सत्य नारायण पाण्डेय सदस्य कार्यकारिणी निर्विरोध घोषित हो चुके थे। चुनाव एल्डर कमेटी के अध्यक्ष रमेश बहादुर सिंह सोमवंशी एवं कमेटी के अन्य सदस्यगण अमृतनाथ सिंह, रामराज ओझा, संत प्रसाद सिंह व

Post a Comment

Blogger