Ads (728x90)

प्रतापगढ़। (प्रमोद श्रीवास्तव)क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों एवं अंागनबाड़ी केंद्रो पर मंगलवार को नन्हें मुन्हें बच्चों से लेकर युवाओं को कृमि रोग के नियंत्रण के लिये अलबेण्डा जोल टैबलेट की खुराक दी गयी। राष्ट्रीय कृमि निवारण दिवस के तहत स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी विभाग ने संयुक्त अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रो पर 1 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को पेट तथा अन्य शारीरिक अंगो को कीटाणुओं से प्रतिरोधक क्षमता के तहत निर्धारित मानक में दवा खिलाई गयी। अभियान की देखरेख करते हुये सीडीपीओ अनुपम मिश्रा ने बताया कि गरीब बच्चों को भी रोग निवारक दवा मुहैया कराये जाने के उददेश्य से इसका वितरण आंगनबाड़ी केन्द्रो पर निःशुल्क किया गया। उन्होेनें विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रो का भ्रमण कर भी अभियान के बाबत पुरूष एवं महिला अभिवावकों को इसके लाभकारी गुणों की जानकारियां प्रदान की। इधर कई विद्यालयों मे भी राष्ट्रीय कृमि निवारण दिवस पर बच्चों व छात्र छात्राओं को रोग प्रतिरोधक दवा की खुराक खिलायी गयी। कस्बे के सरोजनी कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में जाग

Post a Comment

Blogger