प्रतापगढ़ : जिला उद्यान अधिकारी श्री रणविजय सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद के किसान भाईयों को अवगत कराया है कि किसान भाई उन्हीं शीतगृहों में अपने आलू का भण्डारण करे जो शीतगृह मालिक अपने शीतगृहों के संचालन हेतु निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसस्ंकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ से शीतगृह संचालन हेतु लाइसेन्स प्राप्त किया है। इसी क्रम में श्री सिंह ने बताया है कि मे0 जमींदार कोल्ड स्टोरेज सालवाहनपुर, पो0 उदयपुर विकास खण्ड सांगीपुर और मे0 भारत कोल्ड चैन्स प्राइवेट लिमिटेड अठेहा सांगीपुर, प्रतापगढ़ के पास शीतगृह संचालन का लाइसेन्स नही है और न ही उन्होने लाइसेन्स प्राप्त करने हेतु कोई आवेदन ही किया है। जिला उद्यान अधिकारी ने इन दोनो शीतगृहों में अपने आलू का भण्डारण न करने की किसान भाईयों को सलाह दी है। जिला उद्यान अधिकारी ने यह भी बताया है कि यदि कोई किसान भाई इस रोक के बावजूद अपने आलू का भण्डारण इन शीतगृहों में करेगा तो किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिये वह स्वयं जिम्मेदार होगा। जिला उद्यान अधिकारी, उद्यान एवं खाद्य प्रसस्ंकरण विभाग उ0प्र0 या जिला प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नही होगी।
Post a Comment
Blogger Facebook