Ads (728x90)

प्रतापगढ़(प्रमोद श्रीवास्तव)।हाईस्कूल व इंटर का फर्जी अंकपत्र लगा बना शिक्षक रियासत अली हुआ बर्खास्त।विभागीय सत्यापन में खुली पोल।एबीएसए की तहरीर पर संग्रामगढ़ थाने में फर्जी शिक्षक के विरुद्ध दर्ज हुआ मुक़दमा।रामपुर के ढ़िगवस प्रथिमिक विद्यालय तैनात था फर्जी शिक्षक।मई 2016 में उर्दू शिक्षक भर्ती के तहत भर्ती हुआ था शिक्षक रियासत अली।कधई थाने के ताला का रहने वाला है रियासात अली।आवेदन के दौरान उसने अपने हाईस्कूल व इण्टर के अंकपत्र मे फर्जी बाडा कर नम्बर बढा लिया था।जिससे मेरिट अच्छी होने केकारण उसका चयन सहायक शिक्षक के पद पर होगया था ।मामला तब प्रकाश मे आया जब शैक्षिक अभिलेखो के सत्यापन करने के लिए भेजा गया तो हाई स्कूल के अंक पत्र मे कुल 287तथा इटर मे कुल 229 नंम्बर है जबकि रियासत अली ने 492हाई स्कूल तथा 422अंक इण्टर के अंकपत्र मे दर्शाया गयाहै।इस फर्जीवाडे की सच्चाई सामने आ जाने पर बिभागीय कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए प्रथामिकी भी संग्रामगढ थाने मे दर्ज करावा गया।
बी एस ए बीएन सिंह ----प्रतापगढ ने बताया किउर्दू शिक्षक की बर्खास्ती की कार्यवाही कर दी गयी है।

Post a Comment

Blogger