प्रतापगढ (प्रमोद श्रीवास्तव)जिले में आज कुंडा विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया , भाजपा से जानकी पांडेय । बाबागंज विधान सभा से विधायक विनोद सरोज निर्दलीय । पट्टी से भाजपा से पूर्व विधायक राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह , सपा से वर्तमान विधायक राम राम सिंह पटेल, बसपा से कुंवर शक्ति सिंह, राष्ट्रिय लोक दल से चंद्र बली यादव। रानीगंज विधान सभा से सपा से कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा, भाजपा से धीरज ओझा । विश्वनाथ गंज विधान सभा से भाजपा अपना दल गठबंधन से अपना दल प्रत्याशी के रूप वर्तमान विधायक आर के वर्मा । सदर सीट से भाजपा अपना दल गठबंधन से अपना दल प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता, अपना दल कृष्णा पटेल गुट से स्वामी प्रसाद मौर्या के भतीजे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्या ।रानी गंज से भाजपा से धीरज ओझा तथा रामपुर खास भाजपा नेता नागेश प्रताप सिह छोटे सरकार ने अपना नामांकन किया
Post a Comment
Blogger Facebook