Ads (728x90)

प्रतापगढ़।(प्रमोद श्रीवास्तव) कल 03 फरवरी को 245-कुण्डा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 04 सेट में नामांकन दाखिल करने वाले कुंवर रघुराज प्रताप सिंह के द्वारा नामांकन पत्र के साथ जो शपथ पत्र दाखिल किया गया है उसके अनुसार इनके विरूद्ध सीजेएम कोर्ट में केवल 01 मुकदमा चल रहा है। थाना कोतवाली कुण्डा में अपराध संख्या-513/2010 के अन्तर्गत धारा-395, 397, 307, 364, 323, 325, 504, 506, 427 व 34 भा0द0वि0 एवं 7 सीएलए एक्ट मेंं मुकदमा पंजीकृत हुआ जिसे न्यायालय द्वारा संज्ञान में लिया गया। सोशल मीडिया में जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ के हवाले कुवंर रघुराज प्रताप सिंह के विरूद्ध 34 मामले दर्ज होने सम्बन्धी सूचना प्रदर्शित की गयी है, वह पूर्णतया असत्य एवं भ्रामक है।

Post a Comment

Blogger