प्रतापगढ़(प्रमोद श्रीवास्तव)। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को लालगंज में डी एम डाँ आर्दश सिंह की अगुवाई में रैली निकाली गयी। एनवाईके ने आगामी 23 फरवरी को जिले में मतदान को लेकर रैली तथा ब्लाक मुख्यालय पर संगोठी के जरिये लोगों से शतप्रतिात मतदान किये जाने की जोरदार अपील किया। बतौर मु,ख्य अतिथि जिलाधिकारी डाँ आर्दश सिंह ने मतदान को नागरिको का अनिवार्य कर्तव्य ठहराते हुये सभी से अपने इस पवित्र उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहने की बात कही। डी एम ने यह भी कहा कि मतदान में भागलेते हुए अपने असंतोष को नोटा पर बटन दबाकर भी जाहिर किया जा सकता है। इस मौके पर सीओ वी आर प्रेमी, सी डी पी ओ अनुपम मिश्रा, अधिवक्ता अनिल महेश ने भी मतदान की महत्वता पर प्रकाश डाला। इसके बाद डीएम ने ब्लाक मुख्यालय गेट पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कस्बे में रवाना किया। रैली में ऊँट की सवारी भी आर्कषण में दिखी।.
Post a Comment
Blogger Facebook