प्रतापगढ ( प्रमोद श्रीवास्तव ) राजा भैया ने जन सभा को किया सम्बोधित।जन सभा में सामिल हुए हजारों लोग । जन सभा का आयोजन ग्राम पंचायत के प्रधानों द्वारा किया गया है था।जन सभा का संचालन राजा भैया यूथ ब्रिगेड बाबागंज के सक्रिय कार्यकर्ता आंनद देव पाण्डेय ने किया राजा पुर न्याय पंचायत में राजा भैया का अगुवाई प्रमुख बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज के नेतृत्व में पूर्व प्रधान पुत्र राजापुर युवा नेता सुमित सिंह ने सैकडों मोटरसाइकिल से सवार समर्थकों के साथ किया ।नरियावां न्याय पंचायत में जिला पंचायत सदस्य पति प्रदीप शुक्ला बबलू क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज शुक्ला ने पांच सौ साइकिल सवार समर्थकों के साथ किया राजा पुर न्याय पंचायत में जन सभा प्रभारी पटना प्रधान राजू तिवारी को बनाया गया था।नरियावां न्याय पंचायत में जन सभा प्रभारी प्रधान बघवाइत सत्येंद्र तिवारी को बनाया गया था कुंडा का नाम पूरे विश्व में जाना जाता है।लोग परदेस में रहते हैं ।कोई पूछता है कि कहा के रहने वाले हो जैसे ही प्रतापगढ का नाम लेते हैं।वैसे कुण्डा का नाम लोग सम्मान से लेते हुए कुण्डा के बारे में पूछने लगते हैं, तब कुण्डा बाबागंज के लोगों सीना चौडा हो जाता है।चुनाव में तमाम तरह के लोग आकर झूठे वादे कर के मत पाने का प्रयास करेंगे।चुनाव हार कर जब वापस जाएगे तो मोबाइल फोन बन्द कर लेगे दुबारा जनता का ख्याल नहीं आएगा, किसी के झूठे बहकावे में ना आए विनोद सरोज विधायक बाबागंज को भारी बहुमत से विधायक बना कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराए
बता दें कि गुरुवार को विहार विकास खंड के चामुंडा धाम उमरी बुजुर्ग भावन पुर बाबागंज विकास खंड के बघवाइत पटना नहर पर जन सभा को कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विनोद सरोज विधायक बाबागंज के समर्थन में सम्बोधित करते हुए कहा कि कुण्डा का नाम पूरे विश्व में लोग सम्मान से लेते हैं। कुंडा बाबागंज की जनता हमारा परिवार परिवार के लोगों से मत नहीं मांगा जाता है मुझे पूरा विश्वास है कि विनोद सरोज विधायक बाबागंज को दुबारा भारी बहुमत से बाबागंज की जनता पुनः विधायक बना कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी अन्य दल के प्रत्याशी यो का इतनी बुरी तरह से हार होगी कि दुबारा बाबागंज से चुनाव नहीं लडेंगे उक्त बातें उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा। इस दौरान कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भईया एमएलसी प्रतापगढ विनोद सरोज विधायक बाबागंज जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ कैलाश नाथ ओझा हनुमान पाण्डेय एडवोकेट प्रमुख बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज प्रमुख विहार अनुभव यादव क्षीरसागर तिवारी जिला पंचायत सदस्य पति प्रदीप शुक्ला बबलू जिला पंचायत सदस्य लाल जी सरोज प्रधान पटना राजू तिवारी पूर्व प्रधान संदीप सिंह पूर्व प्रधान छोटे लाल निर्मल युवा नेता राहुल तिवारी चंदन सिंह भैसाना सीता राम सरोज प्रधान धर्मेन्द्र सिंह गरीबपुर लल्ला तिवारी पहिलेपार विनीत पाण्डेय राजेश तिवारी सोनी समाज सेवी मोनी तिवारी राजापुर प्रधान के बराबर मत पाने वाले विपुल मिश्रा दीपू सिंह आशीष प्रताप सिंह तुफान सिंह गुलेचन्द सरोज कमजोरे कोरी विजय मिश्र दिल्ली पाण्डेय , मोहित सरोज काजू सिंह ऐधा विनोद यादव मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे
बता दें कि गुरुवार को विहार विकास खंड के चामुंडा धाम उमरी बुजुर्ग भावन पुर बाबागंज विकास खंड के बघवाइत पटना नहर पर जन सभा को कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विनोद सरोज विधायक बाबागंज के समर्थन में सम्बोधित करते हुए कहा कि कुण्डा का नाम पूरे विश्व में लोग सम्मान से लेते हैं। कुंडा बाबागंज की जनता हमारा परिवार परिवार के लोगों से मत नहीं मांगा जाता है मुझे पूरा विश्वास है कि विनोद सरोज विधायक बाबागंज को दुबारा भारी बहुमत से बाबागंज की जनता पुनः विधायक बना कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी अन्य दल के प्रत्याशी यो का इतनी बुरी तरह से हार होगी कि दुबारा बाबागंज से चुनाव नहीं लडेंगे उक्त बातें उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा। इस दौरान कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भईया एमएलसी प्रतापगढ विनोद सरोज विधायक बाबागंज जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ कैलाश नाथ ओझा हनुमान पाण्डेय एडवोकेट प्रमुख बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज प्रमुख विहार अनुभव यादव क्षीरसागर तिवारी जिला पंचायत सदस्य पति प्रदीप शुक्ला बबलू जिला पंचायत सदस्य लाल जी सरोज प्रधान पटना राजू तिवारी पूर्व प्रधान संदीप सिंह पूर्व प्रधान छोटे लाल निर्मल युवा नेता राहुल तिवारी चंदन सिंह भैसाना सीता राम सरोज प्रधान धर्मेन्द्र सिंह गरीबपुर लल्ला तिवारी पहिलेपार विनीत पाण्डेय राजेश तिवारी सोनी समाज सेवी मोनी तिवारी राजापुर प्रधान के बराबर मत पाने वाले विपुल मिश्रा दीपू सिंह आशीष प्रताप सिंह तुफान सिंह गुलेचन्द सरोज कमजोरे कोरी विजय मिश्र दिल्ली पाण्डेय , मोहित सरोज काजू सिंह ऐधा विनोद यादव मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे
Post a Comment
Blogger Facebook