प्रतापगढ़(प्रमोद श्रीवास्तव): इस समय अपराधियों के हौसले बुलन्द है कटरा मेंदनीगंज में रोज छिनैती हो रही है वर्तमान सभासद गोपाल जी साहू की किराने की दुकान अवनपुर में है उनका पुत्र विवेक साहू दुकान पर बैठा था कि दो लोग आये और तमंचा सटाकर गल्ले तक ले गये और गल्ले में रखा पन्द्रह सौ रूपया लेकर तीसरा आदमी जो अपाची सवार था उसके साथ बैठकर भागने लगे तभी अवनपुर निवासी सूरज पुत्र बैजू हल्ला मचाने लगा तो बदमाश उसके ऊपर फायरिंग करते हुए भाग निकले ॥ मौके पर सिटी चौकी इंचार्ज अमरनाथ राय सिपाहियों संग पहुंचकर जाँच कर रहे ॥ आये दिन कटरा क्षेत्र में हो रही छिनैती ॥
Post a Comment
Blogger Facebook