प्रतापगढ-;;(प्रमोद श्रीवास्तव) हादसा दुर्घटना हत्या लूट जैसे वारदातों के हो जाने के घंटों बाद भी नहीं पहुंचती है पुलिस यह एक सवालिया निशान प्रशासन के ऊपर उठता है कि अगर हाईटेक व जीपीएस से लैस गाड़ियां रहने के बावजूद भी पुलिस मौके पर दो-दो घंटे तक नहीं पहुंचती एक हिसाब से कहा जाए तो सरकार का धन इन गाड़ियों के पीछे व्यर्थ में खर्चा किया गया है जब यह डायल हंड्रेड की गाड़ियां जिले वा प्रदेश में नहीं थी तब इससे अच्छा व सराहनीय कार्य पुलिस का रहता था और सूचना के कुछ ही समय में पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचती थी।
Post a Comment
Blogger Facebook