प्रतापगढ़ : (प्रमोद श्रीवास्तव)आज प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने सपा कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह मुन्ना यादव के समर्थन में मतदान करने की अपील की तथा प्रतापगढ़ के सभी प्रत्याशियों के लिए वोट माँगा, उन्होंने कहा कि ये मेरा चुनाव है किसी भी प्रत्याशी से कोई गलती हुई हो तो उसे क्षमा कर भारी वोटो से जीता देना और उत्तर प्रदेश में एक बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने में सहयोग करना, इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राजा भैया, सांसद प्रमोद तिवारी, राजकुमारी रत्ना सिंह, संजय पाण्डेय, विनोद सरोज, राम सिंह पटेल, शिवाकांत ओझा, आसिफ सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष भैया राम पटेल, महासचिव इरशाद सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्याद अली, कांग्रेस नेता ओम प्रकाश पाण्डेय, नरसिंह प्रकास मिश्र, आदि मंच पर मौजूद रहे।
शहर के के पी कॉलेज ग्राउंड में आज सदर विधायक व सपा कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव समेत प्रतापगढ़ के सभी प्रत्याशियों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी का आगमन हुआ केपी कॉलेज ग्राउंड खचाखच भरा था तिल रखने की भी जगह नहीं थी भारी भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गदगद हो उठे और भावनात्मक अपील की प्रतापगढ़ के सभी प्रत्याशियों को भारी मोहम्मद बहुमत से जिताने हेतू मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमने अनेकों योजनाए चलाई जिसका सीधा लाभ जनता को मिला दूसरी तरफ जुमले पढ़ने वाले लोग 3 साल से जुमले पर ही पढ़ते रह गए आज तक जनता को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कुछ नहीं दिया और आज भी करोड़ों रुपए देकर टिकट लेने वाले आपको ठगने की कोशिश करेंगे आपको उन्हें नजरअंदाज करके उत्तर प्रदेश के विकास सहित केवल समाजवादी पार्टी की सरकार को चुना है मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुन्ना यादव से कोई गलती हुई हो तो उसे क्षमा करना इसे मेरा चुनाव समझना और सभी प्रत्याशियों को भारी से भारी बहुमत से जीता देना जिससे उत्तरप्रदेश में दोबारा समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके इस अवसर पर रमेश पाठक रमेश यादव वासिक खान हरीश शुक्ला अक्षन मामा वजीर हसन अच्छे भाई धर्मेंद्र सिंह डब्लू, मुन्ना सिंह यादव, विधायक के मीडिया प्रभारी अनूप पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook