प्रतापगढ़(प्रमोद श्रीवास्तव) जिले में कुन्डा कोतवाली के ढेकुही गांव मे नव विवाहिता की गला रेत कर पति ने की हत्या 23 फरवरी को हुयी थी शादी ,शादी के तीन दिन बाद ही गला रेत कर दी हत्या सुषमा पुत्री राम दुलार निवासी बनवारी का पूरा होलागढ ने अपनी लडकी की शादी कुन्डा के ढेकुही गांव के धीरेन्द्र पुत्र राम भरोसे प्रजापति के साथ की थी हत्यारा पति पुलिस के कब्जे मे है।वही हत्या कर ससुराल जनो ने शव को शारदा सहायक नहर मे फेका दिया था।
Post a Comment
Blogger Facebook