प्रतापगढ़ (प्रमोद श्रीवास्तव)जनपद के पट्टी विधान सभा में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुचे बसपा पूर्व विपक्ष दल के नेता भारतीय जनता पार्टी में भगवा रंग धारण करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षो में किसानों के साथ भेद भाव पूर्ण व्यवहार सपा सरकार ने किया है । और बसपा की मुखिया दलित की बेटी मायावती ने सिर्फ दौलत कमाने का कार्य किया और पैसे लेकर टिकट का बंटवारा किया करती है वही सपा ने केंद्र के दिए गए पैसो का सही उपयोग न करते हुये सैफई को चमकाने का काम किया है तथा इटावा,मैनपुरी में सिर्फ यादव को नौकरी दिया श्री मौर्या ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उज्वला योजना के तहत हजारों की संख्या में गरीब किसानों के घरों में मोदी जी ने गैस कनेक्सन देने का सराहनीय कार्य किया है। पट्टी विधान सभा प्रत्यासी मोती सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील मौर्य समाज के साथ उपस्थित यादव,वर्मा ,दलित,तथा मुस्लिम जनता से की और उन्हीने कहा कि अगर उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ किया जयेगा और डेढ़ लाख युवाओं को पुलिस की नौकरी बिना साक्षातकार के दी जाएगी और सपा कांग्रेस व बसपा पर भी जमकर बरसे आगे उन्होंने कहा केंद्र में मेरी सरकार है यूपी में अगर मेरी सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जाएगा और इसके साथ ये भी कहा कि प्रतापगढ़ मेरी जन्मभूमि है और मैं सभी लोगो से यही अपील करता हूं कि प्रतापगढ़ के सातों विधानसभाओं से भाजपा की सीट निकले!
पट्टी भाजपा प्रत्याशी मोती सिंह का संबोधन
इसी क्रम में पट्टी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा 15 साल में जितने भी विकास कार्य पट्टी में किए गए थे 5 वर्ष मेरे न रहने पर कोई विकास कार्य पट्टी विधानसभा क्षेत्र में नहीं दिखाई देता जो भी मेरे द्वारा सड़कें पेयजल की व्यवस्था समस्त विकास कार्यों को किए गए थे वह ज्यों के त्यों ही दिखाई देते हैं मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने जा रही है पट्टी क्षेत्र को इस तरह चमका दूंगा कि उत्तर प्रदेश में पहला स्थान पट्टी विधानसभा क्षेत्र का होगा।
पट्टी भाजपा प्रत्याशी मोती सिंह का संबोधन
इसी क्रम में पट्टी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा 15 साल में जितने भी विकास कार्य पट्टी में किए गए थे 5 वर्ष मेरे न रहने पर कोई विकास कार्य पट्टी विधानसभा क्षेत्र में नहीं दिखाई देता जो भी मेरे द्वारा सड़कें पेयजल की व्यवस्था समस्त विकास कार्यों को किए गए थे वह ज्यों के त्यों ही दिखाई देते हैं मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने जा रही है पट्टी क्षेत्र को इस तरह चमका दूंगा कि उत्तर प्रदेश में पहला स्थान पट्टी विधानसभा क्षेत्र का होगा।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook